Explore

Search

January 12, 2026 6:59 pm

सरकार स्वाइन फ्लू की रोकथाम में भी नाकाम,मौत का आँकड़ा बढ़ना चिंताजनक – शैलेश

बीमारियों ने बिलासपुर को अपना घर बना लिया है,मलेरिया,डायरिया और अब स्वाइन फ्लू !

डबल इंजन की सरकार की सजगता मौत के आँकड़ों से दिखाई दे रही है

बिलासपुर । न्याय धानी और स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले बिलासपुर में डायरिया ,स्वाइन फ्लू के तेजी से बढ़ने और कई की मौत पर चिंता जाहिर करतेe purv vidhaykबिलासपुर में स्वाइन फ्लू से रोज़ मौत हो रही है अब तक छह मौतें हो चुकी है और ये आँकड़ा बढ़ रहा है ये चिंता जनक है कि सरकार इसकी रोकथाम में नाकाम रही है,स्वाइन फ्लू के पहले डायरिया और मलेरिया से भी मासूम बच्चों की जानें चली गई है लेकिन सरकार लगातार इन बीमारियों की रोकथाम में लापरवाह रही है और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और हर मोर्चे पर विफल होती नजर आ रही है।
मलेरिया और डायरिया के क़हर के बाद अब स्वाइन फ्लू बढ़ता जा रहा है।सरकार साफ़ पानी देने और दवाई के छिड़काव और रोकथाम की दवाई में लापरवाही करी है इसके चलते ये सभी बीमारियों पर नियंत्रण खो चुकी है।
सरकार के अधिकारी कहते है कि उनके पास फण्ड नहीं है ये और भी शर्म की बात है कि सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। डबल इंजन की सरकार बस नाम की सरकार है और जनता को बीमारियों से कुचल रही है जबकि बीमारियों के लिए सरकार को और सजग होना चाहिए।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS