Explore

Search

September 15, 2024 5:29 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा :आदरणीय मुख्यमंत्री जी मंदिर की दानपेटी से लेकर सराफा व्यापारी तक चोरों और डकैतों का आतंक है,जनता त्राहिमाम कर रही है ! *व्यापारियों में जानमाल की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है,व्यापार करें की जानमाल बचायें

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने पूछा:मुख्यमंत्री जी जुआ और सट्टा से  प्रतिदिन  कितना “विष्णुभोग” लग रहा है ? सरकार अपराध नियंत्रण का ढोंग कर रही है ,रोज़ रोज़ की चाकू बाजी,हत्या और दुष्कर्म की वारदातों से बिलासपुर अशांत हो गया है 

नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी  में मनाया गया कृमि मुक्ति दिवस

विलासपुर।.नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी जिला बिलास पुर में रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा के द्वारा 29अगस्त 2024को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। सबसे पहले कृमि नाशक टैबलेट की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर शासन के निर्देश के अनुसार महाविद्यालय के प्राचार्य से अनुमति लिया गया।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी डी महंत ने 19वर्ष तक के छात्र/छात्राओं को कृमिनाशक टैबलेट एलबेंडा जोल का सेवन कराया तथा अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने की हिदायत दी।
इस अवसर पर रेड क्रास प्रभारी संजय कुमार कुर्रे एवं गणित की सहायक प्राध्यापिका सुश्री बरखा हलवाई मैडम ने मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो का उल्लेख करते हुवे कृमि नाशक टैबलेट का निर्धारित मात्रा में एक छात्र/छात्रा को केवल एक टैबलेट खाने,और इसे चबाकर खाने को कहा।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं ,महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों में श्री मती डॉ श्वेता जायसवाल ,चित्ररेखा श्रीवास,सौमित्र शर्मा,आकाश पटेल, डॉ सरिता पटेल, अंकिता श्रीवास,एवम अजिता राजकुमारी तिग्गा,मैडम उपस्थित थे।
CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad