Explore

Search

December 13, 2024 1:40 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत डकैती की योजना बनाते ग्यारह गिरफ़्तार एटीएम था निशाने पर

बिलासपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते ग्यारह आदतन शातिर आरोपीयो को हथियार समेत गिरफ़्तार किया है । आरोपी जरहाभाटा जातिया तालाब के पास गंभीर वारदात को अंजाम देने की तैयारीं में थे ।उसके पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा और भारी मात्रा में पिस्टल देशी कट्टा एवं घातक हथियार बरामद किया है एसपी बिलासपुर ने टीम की सराहना करते हुए उचित पुरस्कार की घोषणा की ।


बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बिलासागुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसीसीयू बिलासपुर व थाना सिविल लाईन टीम द्वारा लगातार सूचना संकलन व टेक्निकल इनपुट के आधार पर आदतन एवं शातिर आरोपियों को एटीएम डकैती करने की योजना बनाते हुये गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है ।आरोपियों
के कब्जे से 01 नग पिस्टल, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 06 नग देषी कट्टा, 01 नग तलवार, 01 नग चाकू , 02 नग फरसा, 01 कार एवं 10 नग मोबाईल किया गया जप्त किया गया है ।

  1. गिरफ़्तार आरोपीयो में स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा पिता छन्नू कुर्रे उम्र 19 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  2. राज उर्फ बडे सिदार पिता वासुदेव उम्र 39 वर्ष सिदार निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  3. मनोज कोशले उर्फ महराज कोशले पिता भुखउ कोशले उम्र 42 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  4. दिलीप बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  5. विकास उर्फ विक्की बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 24 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  6. सुभाष कुर्रे उर्फ उडिया पिता छन्नू कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  7. रितेश उर्फ चिन्टू अग्रवाल पिता धनष्याम उम्र 28 वर्ष निवासी कम्पनी गार्डन के सामने मस्जिद गली थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  8. अश्वनी रात्रे उर्फ राजा पिता सतीश रात्रे उम्र 25 वर्ष निवासी शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  9. विजय कुमार तौमर पिता बुधसिंह तौमर उम्र 62 वर्ष निवासी नगोड़ सतना म0प्र0।
  10. मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर पिता प्रमोद सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी नया बस स्टैण्ड तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0।
  11. सुमित जायसवाल उर्फ भोलू पिता मुन्ना जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर शामिल है ।

पुलिस ने आरोपीयो से 01 नग पिस्टल,06 नग देशी कट्टा,02 नग मैगजीन,10 नग जिंदा कारतूस,01 नग तलवार, 01 नग चाकू , 02 नग फरसा,10 नग मोबाईल01 मारूति वेगनआर कार जप्त किया है पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी स्वराज कुर्रे व अन्य जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे है पिस्टल देशी कट्टा एवं धारदार हथियार रखे है एवं गंभीर घटना घटित करने के फिराक में है।

एसीसीयू टीम एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम बनाकर आवश्यक दिशा निदेश मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के आसपास के क्षेत्र को सावधानी पूर्वक चारो तरफ से घेराबंदी करते हुए मौके पर दबिश दी गई तभी पुलिस को देखकर आरोपीगण भागने लगे जिन्हे दौडाकर साावधानी पूर्वक पकड़कर पूछताछ किया गया ,पूछताछ परं स्वराज कुर्रे द्वारा बताया गया कि पिस्टल एवं कारतूस को धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म0प्र0 से खरीदना तथा अपने ससुराल घर में छिपाकर रखना बताया एवं अन्य आरोपी मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल व विजय कुमार तोमर से पूछताछ पर उनके द्वारा भी धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म0प्र0 से हथियार खरीदना बताये। स्वराज कुर्रे अपने अन्य साथी राज उर्फ बडे सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास उर्फ विक्की बंजारे, सुभाश कुर्रे, रितेश उर्फ चिटू अग्रवाल, अष्वनी उर्फ राजा रात्रे के साथ मिलकर नेहरु चैक एटीएम में डकैती करने की योजना बनाने की बात बताये। सभी के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है एवं उनसे 01 नग पिस्टल 02 नग मैगजीन, 09 नग जिन्दा कारतूस 06 नग देशी कट्टा, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 01 नग तलवार, 01 नग चाकू, 02 नग फरसा, 10 नग मोबाईल, 01 मारूति वेगनआर कार को जप्त किया है ।

    इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन ,श्री उमेश कुमार गुप्ता (भा.पु.से.), प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी. प्रदीप आर्या, तथा ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) एवं थाना सिविल लाईन स्टाफ़ शामिल थे ।

    CBN 36
    Author: CBN 36

    Read More

    Advertisement
    लाइव क्रिकेट स्कोर
    best business ideas in Hyderabad