बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ने कांग्रेस ने सुनियोजित साजिश किया है ।उन्होंने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछना चाहते है कि बलौदा बाजार में सतनामी समाज के कार्यक्रम में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव जा क्या काम था और उन्होंने आंदोलन के लिए सतनामी समाज के लोगो को संसाधन क्यों उपलब्ध करवाए? उन्होंने कहा कांग्रेस ने सोची समझी साजिश के तहत प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया है ।सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ।
श्री शर्मा ने स्वीकार किया कि घटना के लिए जिम्मेदार बलौदाबाजार के कलेक्टर और एस पी निलंबित किया गया ।श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल की ओ एस डी रही सौम्या चौरसिया, आई ए एस कलेक्टर रानू साहू ,समीर बिश्नोई सभी भूपेश बघेल सरकार के दौरान घोटालों में संलिप्त रहे उनके यहां छापे में नकदी और दस्तावेज मिले । भूपेश बघेल जी करप्शन को क्यों नहीं रोके। हमारा तो मानना है कि कांग्रेस शासन के 5 साल में जो भी भ्रष्टाचार हुए उसमें श्री बघेल संरक्षक की भूमिका में रहे ।आरोपों पर प्रमाण के प्रश्न पर श्री शर्मा ने कहा वक्त का इंतजार कीजिए ,प्रमाण भी सामने आ जाएगा ।श्री शर्मा ने इस प्रश्न पर कि भूपेश बघेल सरकार में कानून व्यवस्था काफी खराब होने का प्रचार कर भाजपा ने चुनाव जीता और सरकार बनाई लेकिन प्रदेश में अब तो पहले से ज्यादा कानून व्यवस्था खराब दिख रही है स्थिति यह है कि एक महिला के साथ 10 लोग सामूहिक अनाचार की घटना को अंजाम देने लगे है ,कहा कि वे बलात्कार की घटना की घोर निंदा करते है और दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए लेकिन पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है ऐसा कहना सही नहीं है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने नक्सलियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है । सिर्फ 8 माह के कार्यकाल में 150 नक्सलियों को मार गिराया गया,498 नक्सलियों ने सरेंडर किया और 457 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।कानून व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती नक्सलवाद से निपटने कार्य योजना बनाने देश के गृहमंत्री रायपुर आ रहे है।अगले दो साल के भीतर प्रदेश में नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया करने का संकल्प हमारी सरकार ने लिया है ।श्री शर्मा ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के आंदोलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देवेंद्र यादव पुलिस के कई नोटिस के बाद भी बयान देने नहीं पहुंचे ।उनके खिलाफ दो और मामलों पर कार्रवाई होनी थी।उनके खिलाफ 10 से ज्यादा मामले चल रहे है।कांग्रेस नेताओं के इस सवाल पर कि बलौदा बाजार घटना में सिर्फ कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है ,भाजपा नेता सनम जांगड़े समेत और भी भाजपा नेताओं में से एक को नोटिस भेजा गया हो तो भाजपा नेता बताएं,श्री शर्मा ने कहा कि वहां 10 हजार से ज्यादा भीड़ थी सभी दोषी नहीं हो सकते।घटना के लिए जवाबदार कलेक्टर एस पी को निलंबित किया जा चुका है।