Explore

Search

July 1, 2025 3:38 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्साह पूर्वक और धूमधाम से मनाने की यादव समाज की तैयारी जोरों पर ,समाज के लोगो की तखतपुर और खमतराई में हुई अहम बैठक

बिलासपुर ।समाज और पूरे हिंदुओं के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण का जन्म पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस वर्ष भी पूरे धूमधाम तथा उत्साह और आकर्षक शोभायात्रा तथा भव्य झांकियां के साथ मनाने के लिए यादव समाज के उत्साही युवकों पदाधिकारियों द्वारा समाज के प्रमुखों के मार्गदर्शन में व्यापक तैयारियां की जा रही है ।तथा जिले के तमाम ब्लाकों में बैठकों का दौर जारी है ।

इसी क्रम में रविवार को बेलतरा विधानसभा के सरकंडा क्षेत्र में और तखतपुर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई एवं जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर रणनीति बनाई गई और दायित्व सौंपे गए ।

यादव समाज सरकंडा अरपा परिक्षेत्र बिलासपुर के द्वारा  रविवार को यादव समाज सामुदायिक भवन खमतराई में बैठक रखा गया बैठक में 26/08/2024 को इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया गया बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी रामफल यादव अध्यक्ष, रामप्रसाद यादव संरक्षक, दिलहरण यादव कोषाध्यक्ष, संतोष यादव सचिव, विजय यादव उपाध्यक्ष, राजकमल यादव सहसचिव लखन यादव, विजय यादव, श्यामू यादव, रामजी यादव, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे!

इसी तरह तखतपुर में आयोजित  बैठक में गरीबा यादव ,विश्वनाथ यादव ,ललित यादव, अजय यादव,सरजू यादव जीवन यादव,सुंदर यादव,राजकुमार यादव लिदरी, लक्ष्‌मी यादव पडरिया, संतराम यादव,देवारी यादव, शेखर यादव, ,लक्ष्मी यादव पार्षद ,दीपक यादव नगोई, राजकुमार यादव बेलसरी, अमित यादव बेलसरी ,चतुर यादव  राजकुमार पिपरहरा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे । सभी ने मिलजुल कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS