बिलासपुर ।भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला बिलासपुर का नियमित मासिक बैठक आज 11/08/24 रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र सरकंडा में रखा गया। जिसमें भगवान बलराम का पुजन करके बैठक प्रारंभ कर संगठन के तीन प्रमुख कार्य,संगठनात्मक,रचनात्मक,आंदोलनात्मक
विषयों पर बिते माह में किए गए कार्यों का समीक्षा एवं आने वाले माह के कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया
आज के बैठक में राजू सिंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष, विजय यादव उपाध्यक्ष, माधव सिंह जिला कोषाध्यक्ष एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, विक्रम सिंह कार्यालय मंत्री, गोपीचंद पटेल अध्यक्ष बेलतरा तहसील, विनोद साहू अध्यक्ष सीपत तहसील, दिलहरण श्रीवास अध्यक्ष कोटा तहसील, कौशल कौशिक अध्यक्ष बोदरी तहसील, मणिशंकर साहू अध्यक्ष सकरी तहसील, श्री सत्येन्द्र बंजारे उपाध्यक्ष मस्तूरी तहसील, शालिक राम धीवर मंत्री बेलतरा,लक्ष्मी साहू सकरी,राजेंद्र मिश्रा, माखन श्रीवास,रविश सोनी, सुरेश पटेल, संतोष कुमार कैवर्त, गणेश साहू, बोधी राम साहू,समारु केंवट,पहारु राम साहू, शैलेश कुमार धीवर, प्रकाश सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।