बिलासपुर ।आम आदमी पार्टी के बिलासपुर जिला कार्यालय में पार्टी द्वारा नवनियुक्त नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव प्रभारी का स्वागत किया गया ।
आम आदमी पार्टी बिलासपुर के जिला कार्यालय में पार्टी द्वारा नियुक्त नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी एवं आपके मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ,नंदन सिंह ,प्रियंका शुक्ला स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ,अभिषेक मिश्रा संगठन मंत्री ,अरुण नायर प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग, आसना जायसवाल जिला अध्यक्ष महिला विंग ,खगेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष बिलासपुर, प्रमोद पटेल जिला सचिव बिलासपुर एवं गोपाल यादव,मिथिलेश बघेल,वीरेंद्र राय, पंचायत चुनाव प्रभारी ने सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव को लेकर मंथन किया ।
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव प्रभारी ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात कर उनके साथ उनकी राय चुनाव के संबंध में जानी एवं सभी को अपने वार्डों में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा ।
आज की मीटिंग में यह तय किया गया कि आपके सभी कार्यकर्ता सभी वार्डों में घूम कर वहां के नागरिकों की समस्याओं का पता लगाकर उन उन समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे ।
बिलासपुर जिला कार्यालय में आज सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को 17 माह बाद जमानत मिलने की खुशी में एक दूसरे को बधाई देकर मिठाई खिलाई गई एवं मनीष सिसोदिया जी के जमानत मिलने की खुशियां मनाई गई साथ ही यह उम्मीद की जताई गई कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जमानत प्राप्त कर जेल से बाहर आ जाएंगे ।