Explore

Search

December 21, 2024 5:07 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए जकात राशि का वितरण

अंजुमन ए अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट और बिलासपुर ज़कात फाउंडेशन की नेक पहल

बिलासपुर। आर्थिक तंगी की वजह से उच्च और बेहतर शिक्षा से बच्चे वंचित न हो इसके लिए अंजुमने अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट और बिलासपुर जकात फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास रंग ला रहा है।रविवार को कुम्हारपारा स्थित एक स्कूल में एक सादे कार्यक्रम में ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए मदद की राशि यानि जकात का वितरण संबंधित 8 स्कूल के प्राचार्यों को किया गया। इसमें उन बच्चों को प्राथमिकता दी गई है जो पढ़ने लिखने में दूसरों से आगे है। पैसों की वजह से आगे की पढ़ाई में दिक्कत न हो इसलिए यह कदम उठाया गया है।

जो गरीब परिवार से वास्ता रखते हैं उन बच्चों की मदद के लिए ट्रस्ट और फाउंडेशन सामने आगे आया है। अंजुमने अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट व बिलासपुर जकात फाउंडेशन को इस वर्ष 5 लाख रुपए की जकात हासिल हुई है इसके जरिए करीब 80 बच्चों की शिक्षा और दीक्षा के लिए उपयोग करने दी गई है।कार्यक्रम के प्रमुख व अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सैय्यद शौकत अली और जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज खान पाशा सहित समिति के सदस्य जनाब गौस मोहम्मद, सैयद रज्जाक अली, मोहम्मद इमरान, आमिर खान, जहीर आगा साहब,कादिर भाई रफीक, शारिक, रिजवान, आबिद,सैय्यद महफूज अली,यासीन कुरैशी,सरपरस्त निसार खान सहित अन्य सदस्यों की मेहनत गरीब बच्चों को प्रदान की गई,ताकि वह आगे की अपनी शिक्षा और पढ़ाई अच्छे से जारी रख सके। इससे पहले भी अंजुमने अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट और बिलासपुर जकात फाउंडेशन समाज को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर उनकी जरूरत को पूरी करता आ रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों में शामिल भाजपा नेता सैय्यद मकबूल अली, इरशाद अली, डॉक्टर सोफिया सिद्दीकी,सैय्यद जहीर आगा,तस्लीम ख़ान शेख निजामुद्दीन (दुलारे) ने कहा कि इस तरह का उत्कृष्ट कार्य जहां जहां पर समाज में परिवार के बच्चे जिन्हें पैसों की वजह से शिक्षा में बाधा आ रही है उसे दूर करने के लिए बिलासपुर जकात फाउंडेशन और अंजुमन ए अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट जरूर पहुंचेगा।तंजीम के इस कार्य की सभी ने खुले दिल से सराहना की।ट्रस्ट और फाउंडेशन ने,समाज के जागरूक लोगों से भी अपील की है कि वह आगे आए और कौम के बच्चों की शिक्षा के लिए बढ़-चढ़कर इसमें भागीदार बने। कार्यक्रम में सैयद अकबर अली, निजामुद्दीन उर्फ बंटी,खालिद फरीदी,अब्दुल्ला खान, इमरान मेमन,अब्दुल कादिर,असलम खान, एम एस खालिद, अंजुम जरीन सहित बड़ी संख्या में चैरिटेबल ट्रस्ट,बिलासपुर जकात फाउंडेशन के मेम्बरान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजुमन ए अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख सैय्यद शौकत अली साहब ने किया।

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad