पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार आईपीएस के सतत पर्यवेक पर्यवेक्षण में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के सहयोग से अपहृत निर्मल पटेल पिता श्री नन्द पटेल 23 साल ग्राम बाघमाड़ा थाना बसना जिला महासमुन्द हाल मुकाम खरसिया रायगढ़ को बरामद किया गया





बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ दस अगस्त को राजकुमार पटेल के द्वारा तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई चाचा निर्मल पटेल,जो जिंदल फैक्टरी,रायगढ़ में काम करता है, उनके द्वारा द्वारा नौ अगस्त की रात करीब 8 बजे फोन से बताया कि किसी लड़की से मिलने के लिए बिलासपुर आया हुआ था तब कुछ लोग बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पकड़ कर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। एक दो बार बात होने के बाद निर्मल का फोन बंद हो गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तोरवा के अपराध क्र 313/24 धारा 140(3),3(5)BNS
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।



पूछताछ के दौरान अपहृत आरोपी राजेश बाघ और अजय चौहान के साथ मिलकर साजिश पूर्वक अपने अपहरण की कहानी पुलिस को बताई अपराधिक जिसके आधार पर प्रकरण में 61 भारतीय न्याय संहिता जोड़ी जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया हैl गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में निर्मल पटेल पिता श्री नन्द पटेल 23 साल ग्राम बाघमाड़ा थाना बसना जिला महासमुन्द हाल मुकाम खरसिया रायगढ़ राकेश बाघ पिता गोंगाधर बाघ उम्र 25 साल पता ग्राम बांसदा थाना गोडवेला जिला पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल हाल मुकाम सरायपाली जिला रायगढ़ अजय कुमार चौहान पिता सुख सिंह चौहान उम्र 27 साल पता ग्राम चितवाही थाना तमनार जिला रायगढ़ हाल मुकाम सरायपाली जिला रायगढ़ शामिल है ।


प्रधान संपादक