Explore

Search

January 12, 2026 10:35 pm

अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि पर्यावरण बचाने का भी लिया संकल्प

राजू शर्मा

जाँजगीर ।बलिदान दिवस के अवसर पर कचहरी चौक जांजगीर स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में कांग्रेसजनो कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।


इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भगवान दास ने शहीदों को याद करते का हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो कुर्बानी दी है उसको भुलाया नहीं जा सकता हम सभी एकत्रित होकर इन शहीदों को श्रद्धांजलि देते है और उन्हें नमन करते हैं ।

इस अवसर पर जाँजगीर -चाँपा के विधायक व्यास नारायण कश्यप जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजू शर्मा जिला कार्यकारिणी के कार्यकारिणी के अध्यक्ष रमेश पैग्वार महिला नेत्री रेखा चंपा प्रधान रफीक सिद्दीकी शिशिर द्विवेदी अजीत राणा विवेक सिंह सिसोदिया रामविलास राठौर सहित अन्य कांग्रेसीजन मौज़ूद थे ।
पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

इस अवसर पर ज़िले में वृक्षारोपण किया गया इसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में ग्राम खैरा में वरिष्ठ कांग्रेसियों के उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व्यास नारायण कश्यप जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश पैग्वार नगर पालिका परिषद जांजगीर नल के अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजू शर्मा सभापति रामविलास राठौर विष्णु यादव विवेक सिंह सिसोदिया पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी भोलू यादव एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं महिला नेत्री उपस्थित थी इस अवसर पर सभापति विवेक सिसोदिया ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करते हैं आज यहां पर हम वृक्षारोपण कर रहे हैं किंतु जंगलों की कटाई भाजपा की सरकार कर रही है पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है आने वाले समय में हम कांग्रेसी इसी तरह से वृक्षारोपण का कार्यक्रम करते रहेंगे |

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS