Explore

Search

January 23, 2025 5:15 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बनिया केशरवानी अब पिछड़ा वर्ग में?राज्य शासन ने शाला प्रबंधन कमेटी की नियुक्तियों में केशरवानी को बताया पिछड़ा वर्ग

बिलासपुर । वैसे तो बनिया वर्ग में शामिल तमाम जातियां शुरू से कृमिलेयर यानी सामान्य वर्ग में आते है लेकिन राज्य की भाजपा सरकार के जिला शिक्षा अधिकारी  ने बिलासपुर के एक स्कूल की शाला प्रबंधन समिति में जिन लोगो को शामिल किया है जाहिर है वे भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक ही हैं लेकिन समिति में शामिल लोगो की सूची पर नजर डालें तो आश्चर्य होगा कि जुगल केशरवानी नामक भाजपाई को पिछड़ा वर्ग का होना बताया गया है ।इससे सहज हो प्रश्न उठता है कि क्या राज्य शासन  और जिला शिक्षा अधिकारी ने केशरवानी बनिया को सामान्य श्रेणी से निकालकर पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया है ?और अब केशरवानी लोगो को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा? *देखें सूची *   यह उल्लेखनीय है कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 से भी ज्यादा स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति का  नए सिरे से गठन किया जाना है जिसमे सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं को उपकृत किया जायेगा ।जाहिर है उपकृत किए जाने वाले भाजपाई लोगो  के नामों की सूची स्थानीय विधायक के यहां से अधिकृत होकर शासन /शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी को जाता है । नामों की सूची में किसी सामान्य वर्ग के कार्यकर्ता को पिछड़ा वर्ग का बताए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है यह तो सूची तैयार करने वाले स्थानीय विधायक के खास समझे जाने वाले लोग ही बता सकते है ।

 

 

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More