Explore

Search

November 22, 2024 1:42 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

72 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने रेल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने डीआरएम की अनुपस्थिति में स्टेशन प्रबंधक टी नित्यानन्द ( प्रशासन ) को ज्ञापन सौंपा गया ।शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,उपाध्यक्ष राकेश शर्मा शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, महामंत्री समीर अहमद,ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, मोती ठारवानी, पार्षद अजय यादव,साई भास्कर, पूर्व एल्डरमेन सुभाष ठाकुर, आईटी सेल महासचिव गौरव एरी ने ज्ञापन सौप कर यात्री ट्रेनों को सुचारू रूप से परिचालन की मांग की।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि मेन्टेन्स के नाम पर रेल प्रशासन यात्री ट्रेनों के परिचालन को बाधित कर रहा है पर उन्ही ट्रैकों में चहेते उद्योगपतियों की गुड्स ट्रेनें चल रही है, 4 वर्षो से छत्तीसगढ़ के कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों को छोड़ दे तो लगातार गाड़ियों के परिचालन को रोका जा रहा है ताकि गरीब जनता ट्रेनों से परेशान हो जाये और घाटे का नाम पर ट्रेनों का निजीकरण किया जा सके ,यह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोहरा मापदंड है।
विजय पांडेय ने कहा कि अगस्त माह में बड़े बड़े त्योहार है ,15 अगस्त, हरेली आदि है ,ऐसे में 4 अगस्त से 19 अगस्त के बीच मे 72 यात्रि ट्रेनों को बाधित किया जा रहा है,ऐसे में बिलासपुर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के लिए भी अग्नि परीक्षा है कि इस तीज -त्यौहार में यात्री ट्रेनों का परिचालन करा पाएंगे या नहीं ?
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि लोग लाइन लगा कर रिजर्वेशन कराते है और दूसरे दिन पता चलता है कि वह ट्रैन आगामी तारीख तक रदद् है,यह मोदी मॉडल है , भारतीय रेल गरीब,निम्न, मध्यम ,किसान,मजदूरो के जीवन का आधार है ,छोटे -मध्यम व्यवसायी, खुमचे, मूंगफली ,रेवड़ी बेचने वालों का जीवन यापन चलता था आज उनकी जिंदगी ठहर सी गई और समाज का एक वर्ग बेरोजगार हो गया है,जो प्रधानमंत्री अपने जीवन का एक तिहाई हिस्सा रेलवे स्टेशन में चाय बेचने की कहानी बताता हो वही आज रेलवे से जीवन यापन करने वालो का रोजगार छिनने में लगा हो ,दुखद पहलू है, केंद्र सरकार जनता की सुविधाओ को दर किनार कर केवल उद्योगपतियों के लिए रेल को चला रही है,महापौर ने कहा कि कांग्रेस के समय मे भी मेन्टेन्स होता था पर ऐसा भी नही की चार वर्षो तक गाड़ी ही बंद कर दी जाए,
सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस ने समाज के उन लोगो का विशेष ध्यान रखती थी जो आर्थिक रूप से कमजोर हो ,और उन्हें विशेष छूट का लाभ देती थी , जैसे वृद्ध, बीमार, स्टूडेंट, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे,विकलांग, सेवा निवृत्त कर्मचारी,सैनिको को पर नरेंद्र मोदी की सरकार ने उन तमाम सुविधाओ को खत्म कर दी और उनसे भी मोटी रकम कमा रही है जो एक वर्ष में 8500 करोड़ से ज्यादा है ,भाजपा केवल व्यापारियों की सरकार है जो जन सुविधा की बात तो करती है पर लाभ उद्योगपतियों को देती है क्योंकि इलेक्टोरल बांड के माध्यम से बड़ा चंदा वही से मिलता है।
CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad