Explore

Search

December 9, 2025 4:30 am

स्मार्ट सिटी का नजारा ,सत्यम चौक में बैठे मवेशी पर चढ़ा दिया ट्रक,प्रशासन इस संज्ञान लेगा ?

:
बिलासपुर।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने आज सत्यम चौक पर सड़क पर बैठे मवेशी पर ट्रक चढ़ाने की घटना को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से यह जानना चाहा कि क्या शासन प्रशासन स्मार्ट सिटी बिलासपुर की सड़कों पर चौक चौराहों पर जो गौ वंश मवेशी बैठ रहे हैं उन पर कोई संज्ञान लेने का या एक्शन लेने का कार्य कर रहा है ? उच्च न्यायालय ने भी इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की है. रिपोर्ट पेश होने की भी बात की जा रही है लेकिन प्रमुख चौक जिस पर सारे तरफ कैमरे लगे हुए हैं, सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, बगल में यातायात थाना, सिविल लाइन थाना है उसके बावजूद इस तरह ट मवेशी के ऊपर ट्रक का चढ़ना अच्छी घटना नहीं कहीं जा सकती और यह हालत सिर्फ सत्यम चौक का ही नही बल्कि पूरे शहर की सड़कों पर यही हालत है। शहर की बाहर खासकर पुल ,पुलियो,और नेशनल हाइवे की सड़कों पर भी यही हालत है। गौठान बंद होने का परिणाम अब दिखने लगा है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS