Explore

Search

December 13, 2024 2:47 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का पुतला जलाया,मामला राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का

 


बिलासपुर।शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत ब्लॉक 01 और ब्लॉक 03 के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया गया , कांग्रेसजन दोपहर 2.00 बजे कांग्रेस भवन से बड़ी संख्या अनुराग ठाकुर मुर्दाबाद ,अनुराग ठाकुर शर्म करो जैसे नारे लगाते हुए नेहरू चौक पहुंचे ,नेहरू चौक में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी , कांग्रेसजन पहले पुतले को जलाने का पुख्ता प्रबन्धन कर लिए ,जबकि पुलिस अधिकारी टोह लेने के लिए कांग्रेस भवन के आसपास मंडराते रहे फिर भी कांग्रेसी अपनी रणनीति में कामयाब हो गए और नेहरू चौक में कांग्रेस जन अनुराग ठाकुर का पुतला दहन करने कामयाब हो गए ,पुलिस ने पुतला छिनने की भरसक प्रयास की  ,पश्चात पानी डाल कर आग बुझाने के लिए पुलिस वाले दौड़ते रहे ।
ब्लॉक अध्यक्ष द्वय जावेद मेमन, विनोद साहू ने कहा कि
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पुतला दहन किया गया, सांसद अनुराग ठाकुर ने गत दिनों लोकसभा में अमर्यादित ,असंवैधानिक कृत्य करते हुए  हमारे नेता  राहुल गांधी  को लेकर टिप्पणी की थी ,जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में पुतला दहन करने का निर्णय लिया ।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि अनुराग ठाकुर भाजपा का विषाक्त तीर है जब भाजपा हताश हो जाती है ,किसी समस्याओ को फेस नही कर पाती तब ऐसे लोगो को अपने तरकश से निकाल कर माहौल खराब करने का प्रयास करती है ,शायद भाजपा ऐसे लोगो को टिकट ही इसीलिए देती है ,इसके पहले भी अनुराग ठाकुर के अनेक भड़काऊ बोल बचन है ,शाहीन बाग आंदोलन में अनुराग ठाकुर ने ही ” गोली मारो ” वाला बयान देकर माहौल खराब करने का प्रयास किया था ,

विजय पांडेय ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा संसद में बैकफुट में है ,बजट में विसंगतियों से घिरी सरकार का विपक्ष मुखर होकर विरोध कर रहा है, सरकार के पास विपक्ष के प्रश्नों का कोई माकूल जवाब नही है ,ऐसे में भाजपा के पास एक ही विकल्प है कि अनुराग ठाकुर जैसे सांसद को कुछ भी बोलने का खुली छूट दे दो और विरोध के स्वर को क्षणिक ही सही पर रोकने की कोशिश हो ,
विजय पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने दम्भ के साथ विकास के जो वादे किए उसके पोल खुलने लगे है ,राममंदिर के गर्भगृह में , संसद के नए भवन में पानी का रिसाव होना, लगातार ट्रेनों का डिरेल होना, बड़े बड़े पुलों का यू ही बह जाना भ्रष्टाचार की नई परिभाषा गढ़ रहा है ,महंगाई ,बेरोजगारी, किसान, मजदूरो की समस्याएं जैसे समस्याओ का समाधान भाजपा के पाश नही है ,लोकसभा में राहुल गांधी  के प्रश्नों के सामने मौन खड़ी सरकार परेशान और हैरान है ,जो सरकार 2011 से जनगणना नही करा पाई ,वह जाति जनगणना नही कराना चाहती जबकि राहुल गांधी  इस मुद्दों को लेकर आक्रामक तेवर में है ,इसलिए अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के प्रति घृणित टिप्पणी किया ,जो प्रजातन्त्र में हताशा का प्रतीक है।
पुतला दहन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह, प्रवक्ता अभय नारायण राय,राजेन्द्र साहू ,नरेंद्र बोलर, राकेश शर्मा,प्रवक्ता ऋषि पांडेय, समीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, मोती ठारवानी, युवा अध्यक्ष शेरू असलम, राजू यादव,पार्षद स्वर्णा शुक्ला,मनीष गडवाल, रामशंकर बघेल,राम प्रकाश साहू,महेंद्र नेताम,देवेंद्र मिश्रा,मनोज शर्मा,रमेश गुप्ता,राज कुमार यादव,पूना राम कश्यप,सुरेंद्र तिवारी,बालचन्द साहू,महेतराम सिंगरौल,कमलेश सोनी,शेखर यादव, कमल कश्यप,नवल सोनी,अर्जुन यादव,ध्रुव सोनी,हरि वर्मा, अन्नपूर्णा ध्रुव, अफ़रोज़ बेगम,अयाज खान,कैफ मेमन,रिजवान खान,रवि गेडाम,राजेश ताम्रकार,अयूब खान,करम गोरख आदि उपस्थित थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad