
बिलासपुर । बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अधिकाश गांवों में लगातार बिजली कटौती, ट्रांसफॉर्मर की कमी लो वोल्टेज की समस्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को दिलीप कौशिक अधिवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में सरगांव सब स्टेशन का घेराव कर दिया। आंदोलनकारी ग्रामीणों की संख्या को देखते हुए 5 सौ से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया था । प्रदर्शनकारियों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर 15 दिन बाद हाईवे जाम करने तथा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
उल्लेखनीय है कि कि 4 जुलाई को ग्रामीणों ने सरगांव तहसीलदार शशि नर्मदा नायक को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में हो रही बिजली की कटौती सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। इसके बावजूद उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। इससे आक्रोशित नागरिकों ने विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में दिलीप कौशिक अधिवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ,आशुतोष पांडेय निर्मल दिवाकर ,अध्यक्ष सरपंच संघ, पुष्पा धृतलहरे जनपद पंचायत पथरिया ,रामकुमार यादव ,शंकर परिहार, एजाज अहमद, नेतराम साहू ,रामफल लहरी ,सौकत अली, शिव धृतलहरे, विनोद धृतलहरे ,रामखेलावन साहू, मानस लोधी, टीका राम यादव ,मनीष यादव, प्रदीप गेंदले, रतीराम ,कमलेश साहू ,किशोर सिंह,राकेश साहू ,मुकेश साहू ,कृष्णा साहू ,देवदास मानिकपुरी, सनातन चलकर ,हरी राम राजपूत ,सुमित कौशिक ,राम नारायण ,राधादेवी ,धनेश राजपूत ,शाहिद सैकड़ो उत्साही जन उपस्थित रहे। निर्मल दिवाकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिजली के संबंध में हमें रोना पड़ रहा है।
दिलीप कौशिक अधिवक्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के एवं आशुतोष पाण्डेय आदि के नेतृत्व में सरगांव पथरिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरोध में दिनांक 29 जुलाई को पथरिया मोड़ मोहभट्टा सरगांव में धरना प्रदर्शन कर सब स्टेशन का घेराव किया। मुख्य रूप से पुष्पा धृतलहरे जनपद पंचायत शंकर परिहार , विनोद धृतलहरे ,गिरीश कौशिक,धीरज गोस्वामी ,गुड्डू भाई , रामखेलावन साहू आदि ने अपने विचार रखें मनसंचालन नगर पंचायत सरगांव के पार्षद एजाज अहमद ने किया।
राशिद खान ने भी अपने विचार रखे युगल वर्मा दुष्यंत कौशिक: सनत कौशिक कमलेश साहू आदि ने शासन प्रशासन द्वारा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की जा रही उपेक्षा और निराकरण के प्रति बरती जा उदासीनता पर आक्रोश जताते हुए बड़े आंदोलन की जरूरत बताई ।
गुस्साए ग्रामीणों ने सब स्टेशन के सामने घंटों धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से वे परेशान हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, जिला कलेक्टर और मुख्य अभियंता एवं कार्यपालन यंत्री के नाम तहसीलदार को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता दिलीप कौशिक ने क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि वे अघोषित बिजली कटौती, गांवों में लगे कम हार्स पावरों के ट्रांसफार्मरों को नहीं बदलवाने और अधिकारियों, कर्मचारियों के तानाशाही रवैये को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इस कारण से आम जनता के हित में हम सब सड़क की लड़ाई लड़ने विवश हो गए।
रोपाई के दौरान बिजली कटौती करना किसानों के साथ अन्याय
आशुतोष पांडे ने कहा कि किसानों के फसल बुवाई, रोपाई के दौरान बिजली कटौती करना सरकार और बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कार्यक्रम को असफल करने के लिए भाजपा के एक नेता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। ग्रामीण को रुकवाने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया।
प्रदर्शन में शामिल छात्र संघ अध्यक्ष विनोद घृतलहरे ने शासन-प्रशासन बिजली विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के कामों की आलोचना की। प्रदर्शन में पार्षद एजाज अहमद, सरपंच संघ अध्यक्ष निर्मल दिवाकर, सौकत अली, नेतराम साहू, जनपद सदस्य पुष्पा घृतलहरे, गोविंद साहू, टीका यादव, विश्वनाथ देवांगन, अशोक साहू आदि शामिल थे।
 
				
					 रवि शुक्ला
					
					
			प्रधान संपादक

 
            × 
            ![Popup Image]() 
 
          
 
        



 
								 
															
 
 
 
 

 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		