बिलासपुर :- 30 जुलाई 2024
29 जुलाई 2024 को श्री चन्द्र भूषण ने वर्तमान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज के स्थान पर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक – II का पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा नवनियुक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत और पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-I श्री योगेश कुमार देवांगन एवं सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि श्री चन्द्र भूषण भारतीय रेलवे अभियांत्रिकी सेवा (IRSE) के 2004 बैच के अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे मध्य रेलवे के सोलापुर मंडल में वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) के पद पर पदस्थ थे।
श्री चन्द्र भूषण मध्य रेलवे एवं पूर्वी रेलवे में भी विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief