Explore

Search

November 17, 2025 9:59 am

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य और केंद्र सरकार से बिलासपुर से हैदराबाद होकर मुंबई हवाई सेवा शुरू कराने की पहल की मांग की

बिलासपुर से हैदराबाद की हवाई दूरी ६५० कि मी और हैदराबाद से मुंबई की हवाई दूरी ६१७ कि मी-ए टी आर 72 600 विमान एह दूरी ४ घंटे में पूरी कर लेगी
बिलासपुर, 28जुलाई।  हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि बिलासपुर से हैदराबाद होकर मुंबई हवाई सेवा शुरू कराने की पहल करे. समिति ने बताया कि बिलासपुर से हैदराबाद की हवाई दूरी ६५० कि मी और हैदराबाद से मुंबई की हवाई दूरी ६१७ कि मी है और ए टी आर 72-600 विमान एह दूरी ४ घंटे में पूरी कर लेगा. समिति ने कहा कि इस एक ही उड़ान से बिलासपुर का हवाई संपर्क दक्षिण और पश्चिम दिशा के महानगरों से जाएगा।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर से नई उड़ान प्रारम्भ करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को विशेष प्रयास करने की जरुरत है. सरकारों को बिलासपुर से हैदराबाद होकर मुंबई जाने वाली उड़न के लिए टेंडर जारी करना चाहिए और शुरू के ६ माह सब्सिडी देनी चाहिए. एक बार यह उड़ान लगेगी तो फिर पर्याप्त यात्री मिलने कागेंगे और उड़ान सफल हो जायेगी. समिति ने कहा की आज दिल्ली के लिए हर उड़ान में पर्याप्त यात्री मिल रहे है.
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के क्रम से सर्व श्री सर्वश्री बद्री यादव, समीर अहमद, महेश दुबे टाटा, केशव गोरख, रवि बनर्जी, चित्रकांत श्रीवास, देवेंद्र सिंह ठाकुर, अमर बजाज, रशीद बक्श, अनिल गुलहरे, राकेश शर्मा, रमा शंकर बघेल, मनोज तिवारी, शेख अलफ़ाज़, दीपक कश्यप, आशुतोष शर्मा, चंद्र प्रकाश जायसवाल, अक़ील अली, प्रकाश बहरानी, रणजीत सिंह खनूजा, मोहसिन अली, आर्विक तिवारी और सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल हुए.
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS