Explore

Search

December 13, 2024 2:23 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य और केंद्र सरकार से बिलासपुर से हैदराबाद होकर मुंबई हवाई सेवा शुरू कराने की पहल की मांग की

बिलासपुर से हैदराबाद की हवाई दूरी ६५० कि मी और हैदराबाद से मुंबई की हवाई दूरी ६१७ कि मी-ए टी आर 72 600 विमान एह दूरी ४ घंटे में पूरी कर लेगी
बिलासपुर, 28जुलाई।  हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि बिलासपुर से हैदराबाद होकर मुंबई हवाई सेवा शुरू कराने की पहल करे. समिति ने बताया कि बिलासपुर से हैदराबाद की हवाई दूरी ६५० कि मी और हैदराबाद से मुंबई की हवाई दूरी ६१७ कि मी है और ए टी आर 72-600 विमान एह दूरी ४ घंटे में पूरी कर लेगा. समिति ने कहा कि इस एक ही उड़ान से बिलासपुर का हवाई संपर्क दक्षिण और पश्चिम दिशा के महानगरों से जाएगा।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर से नई उड़ान प्रारम्भ करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को विशेष प्रयास करने की जरुरत है. सरकारों को बिलासपुर से हैदराबाद होकर मुंबई जाने वाली उड़न के लिए टेंडर जारी करना चाहिए और शुरू के ६ माह सब्सिडी देनी चाहिए. एक बार यह उड़ान लगेगी तो फिर पर्याप्त यात्री मिलने कागेंगे और उड़ान सफल हो जायेगी. समिति ने कहा की आज दिल्ली के लिए हर उड़ान में पर्याप्त यात्री मिल रहे है.
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के क्रम से सर्व श्री सर्वश्री बद्री यादव, समीर अहमद, महेश दुबे टाटा, केशव गोरख, रवि बनर्जी, चित्रकांत श्रीवास, देवेंद्र सिंह ठाकुर, अमर बजाज, रशीद बक्श, अनिल गुलहरे, राकेश शर्मा, रमा शंकर बघेल, मनोज तिवारी, शेख अलफ़ाज़, दीपक कश्यप, आशुतोष शर्मा, चंद्र प्रकाश जायसवाल, अक़ील अली, प्रकाश बहरानी, रणजीत सिंह खनूजा, मोहसिन अली, आर्विक तिवारी और सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल हुए.
CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad