Explore

Search

July 5, 2025 11:50 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

कोटा विधानसभा क्षेत्र के यात्री सुविधाओं को बहाल करने की मांग लेकर एसईसीआर महाप्रबंधक से कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने  की मुलाकात 

सभी यात्री ट्रेनों का ठहराव, बिलासपुर से पेण्ड्रा नई मेमु ट्रेन मरहीमाता मंदिर के पास अण्डर ब्रिज बनाने सहित प्रमुख मांगो का पत्र सौपा
बिलासपुर /17 जुलाई /कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव  ने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ द.पू.म.रे. जोन महाप्रबंधक सुश्री नीनू ईटिएरा से  मुलाकात की ।विधायक अटल श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक  का बिलासपुर पदस्थापना पर बुके भेट कर स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जताई की महाप्रबंधक के नेतृत्व में बिलासपुर जोन में यात्री सुविधाए बहाल होगी। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर जोन सर्वाधिक आय देने वाला जोन है। कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेल्वे स्टेशन में पूर्ववत चल रहे यात्री ट्रेनों के ठहराव को पुनः चालू करने की मांग करता हूं जो कि करोना के समय से बंद कर दिया गया था, इसे पुनः चालू किया जाये। विधायक ने बताया कि कटनी मार्ग में करगीरोड, बेलगहना, खोडरी, पेण्ड्रारोड स्टेशन है जहा प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते है। ठहराव बंद होने से कर्मचारी, विद्यार्थी, व्यापारियों सहित हजारों के तदात में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल मार्ग के अलावा अन्य मार्ग से यात्रा करने से यात्रियों का आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इस तरह विधायक ने करगीरोड कोटा स्टेशन के सौदर्यीकरण एवं यात्री सुविधा के विस्तार के लिए भी मांग की। विधायक श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक को अवगत कराया कि रतनपुर मार्ग से कोटा स्टेशन पहुंच मार्ग रेल्वे स्टेशन से लगभग 1 कि.मी. की सड़क जर्जर अवस्था में है। अतः धरमपुरा से करगीरोड स्टेशन तक सड़क निर्माण आवश्यक है। विधायक श्रीवास्तव ने पेण्ड्रारोड स्टेशन से बिलासपुर तक एक मेमू लोकल ट्रेन चलाने की भी मांग की क्योंकि पेण्ड्रा से बिलासपुर के बीच दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक कोई भी ट्रेन संचालित नहीं है। अगर लोकल ट्रेन दोपहर 2 बजे बिलासपुर से और शाम 6 बजे पेण्ड्रारोड से बिलासपुर आये तो यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विधायक ने भंनवारटंक स्टेशन के पास स्थित जनआस्था का प्रतीत मरही माता मंदिर के पास एक अण्डर ब्रिज या फूट ओव्हर ब्रिज बनाने की मांग की। विधायक ने बताया कि माता के दर्शन के लिए 4 से 5 हजार दर्शनार्थी पहुचते है जो पटरी पार कर मंदिर जाते है। दुर्घटना या अनहोनी घटना की आशंका बनी रहती है, जिसको देखते हुए अण्डर ब्रिज या फूट ओव्हर ब्रिज बनाने की आवश्यकता है।

महाप्रबंधक  ने पूरी बाते ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात कहा कि जिन समस्याओं का आपने उल्लेख किया है उसका गंभीरता पूर्वक विचार किया जावेगा। जो कार्य जोन की अधिकार की सीमा के अंतर्गत होंगे उसे पूरा करने की पहल होगी। जोन की सीमा के बाहर के कार्यो को रेल्वे बोर्ड को अवगत कराया जावेगा। यात्री की सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा।
अटल श्रीवास्तव के साथ प्रतिनिधि मण्डल में पेण्ड्रा से नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, बेलगहना से पूर्व मण्डी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोटा से ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, कांग्रेस पदाधिकारी अरूण त्रिवेदी (जुनियर), लाला निर्मलकर शामिल रहे। सभी ने अपने अपने रेल्वे स्टेशन क्षेत्र की मांगों से महाप्रबंध को अवगत कराया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS