Explore

Search

January 23, 2025 3:53 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

17 वर्षों बाद ग्राम पंचायत परसाही के ग्रामीणों को मिली बाउंड्रीवॉल व नाली की सौगात,जिला पंचायत सभापति गौरहा ने किया भूमिपूजन..

* ग्राम पंचायत परसाही में जिला पंचायत सभापति गौरहा ने स्वीकृत 19 लाख के नाली व बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन।

बिलासपुर -:- जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत परसाही में 19 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाली व बाउंड्रीवॉल व कचरा शेड का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान परसाही सरपंच प्रतिनिधी ओमप्रकाश डोंगरे, दिनबंधु मेहर ने उपस्थित लोगों के साथ विधि-विधान से पूजा पाठ किया साथ ही निर्माण कार्य को हरी झण्डी दिखाया व ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मुक्तिधाम व 17 वर्षो की पुरानी मांग नाली व बाउंड्रीवॉल जिसकी स्वीकृती होने पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा का आभार भी व्यक्त किया।

सभापति अंकित गौरहा ने बुधवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में ग्राम परसाही में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन कर अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत परसाही शहर के निकट होने के बावजूद पंचायत में अभी बहुत से विकास कार्य बाकी हैं। उन्होंने आगे बताया पुर्व में मुक्तिधाम व प्रतीक्षालय की मांग पूर्ण कर निर्माण कार्य करा दिया गया हैं और ग्रामवासियों ने नाली और बाउंड्रीवॉल मांग भी की थी की थी,जिसके निर्माण कार्य के लिए 19 लाख की स्वीकृती दे दी गई हैं और आज भूमिपुजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। जल्द ही निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा व आगे भी मेरा यही प्रयास रहेगा की ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाओं में हो रही समस्या का निदान मैं कर पाऊं।     कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश डोंगरे,दिनबंधु मेहर,महेत्तरराम मेहर,राजेश बैनर्जी, घनश्याम सूर्यवंशी,रोहित सूर्यवंशी,रामदास पटेल, रूखमणी खरे,कुमुदनी यादव,गिरजा सूर्यवंशी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More