बिलासपुर. नगर निगम चुनाव के पहले वार्डो का परिसीमन किये जाने प्रदेश सरकार के आदेश व निर्णय के परिपेक्ष्य में पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने कलेक्टर को एक पत्र लिख कर जनसंख्या, भौगोलिक संतुलन और राजनैतिक हस्तक्षेप के बिना वार्डो का परिसीमन कराये जाने जनसंख्या, भौगोलिक संतुलन और राजनैतिक हस्तक्षेप के बिना वार्डो का परिसीमन कराये जानेका अनुरोध किया हैं. श्री पाण्डेय ने कलेक्टर को लिखे पत्र में और क्या कहा है, पढ़ें पूरा पत्र ***********
जिला कलेक्टर,
बिलासपुर,
विषय: *जनसंख्या, भौगोलिक संतुलन और राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना नगरपालिका वार्डों का परिसीमन।*
महोदय,
सरकार के हालिया आदेश के मुताबिक नगर निगम के वार्डों के परिसीमन का फैसला लिया गया है. इस संदर्भ में नियमों एवं मानदंडों के आधार पर पुरस्कारों के परिसीमन का प्रस्ताव देने के लिए निगम द्वारा एक समिति का भी गठन किया गया है।
मुझे कांग्रेस पार्षदों के फोन आ रहे हैं कि निगम के अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं और परिसीमन नियमानुसार नहीं बल्कि राजनीतिक सोच से किया जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है।
वार्डों का परिसीमन बिना किसी अनावश्यक राजनीतिक दबाव के जनसंख्या, भौगोलिक संतुलन और अन्य आवश्यक कारकों को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए, जैसी कांग्रेस पार्षदों ने शिकायत की है।
मैं आपसे राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त, पारदर्शी और निष्पक्ष परिसीमन प्रक्रिया सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं।
ईमानदारी से,
शैलेश पांडे,
पूर्व विधायक,
बिलासपुर,
दिनांक: 07/10/2024