Explore

Search

December 27, 2024 8:44 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का हवाई सुविधा मार्च कल ८ जुलाई को रायपुर में,समिति ने “रायपुर चलो” स्ट्रीकर के साथ तैयारी की तेज

रायपुर नगर निगम भवन के पास गाँधी मैदान से मुख्य मंत्री निवास तक होगा मार्च- रायपुर प्रशाशन को सुचना दी गई प्रदर्शन पूरी तरह अहिंसात्मक होगा

बिलासपुर 7 जुलाई, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा ८ जुलाई को रायपुर में होने वाले हवाई सुविधा मार्च qq ८ जुलाई को होना है. अभी तक समिति के अलावा करीब १० विभिन्न संघठनो के प्रतिनिधियों के द्वारा मार्च में भाग लेने की स्वीकृति दे दी है. समिति ने प्रदर्शन के स्वरुप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मुख्य मंत्री जो स्वयं विमानन मंत्री भी है के संज्ञान में बिलासपुर की मांगो को लाने किया जा रहा है. प्रदर्शन पूरी तरह अहिंसात्मक होगा और यह केवल मार्च है और इसे घेराव ना समझा जाए।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मार्च ८ जुलाई को शाम ५ बजे गाँधी मैदान रायपुर नगर निगम भवन रायपुर से प्रारम्भ हो कर मुख्यमंत्री निवास तक जाएगा. इस हेतु सदस्यों को और नगर के प्रतिष्ठित नागरिको, विभिन्न सामजिक और अन्य नागरिक संघठनो के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार बिलासपुर महा धरना स्थल से १. ३० बजे रवाना होकर गांधी मैदान रायपुर में ४. ३० बजे तक एकत्रित होना है. इसके बाद ५ बजे मार्च प्रारम्भ किया जाएगा, समिति के अनुसार अब तक करीब २५ कार आदि वाहन में १०० लोगो के जाने की स्वीकृति मिल चुकी है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने हवाई सुविधा मार्च का औचित्य के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास के काम काफी लम्बे समय से लटके हुए है, सेना से भूमि हस्तांतरण भी सारी कार्यवाही होने के बाद भी सीमांकन ना होने से अटका है। वही नाईट लैंडिंग के काम में राज्य सरकार के अधिकारियों की नये टेक्नोलॉजी की जिद्द को केंद्र सरकार मंजूरी नहीं दे रही है। ४ सी एयरपोर्ट की डी पी आर भी नहीं बन पा रही है. इस सब कार्यों में तेजी के लिए यह आंदोलन रायपुर में किया जा रहा है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के क्रम से  बद्री यादव, विजय वर्मा, समीर अहमद, अनुराग पांडेय, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, महेश दुबे, मोहन जायसवाल, मनोहर खटवानी, रंजीत सिंह खनूजा, शिवा मुदलियार, टिकेश प्रताप सिंह, रमा शंकर बघेल, संदीप दुबे, विजय गुप्ता, प्रतीक तिवारी, मनोज तिवारी, मोनू अवस्थी, शिवा मुदलियार, पवन पांडेय देवेंद्र सिंह ठाकुर, अमर बजाज, रशीद बक्श, अनिल गुलहरे, अमित शुक्ल, राकेश शर्मा, शैलेन्द्र यादव, शेख अलफ़ाज़, दीपक कश्यप, आशुतोष शर्मा, अशोक भंडारी, डॉ. प्रदीप रही, कमल सिंह ठाकुर, प्रकाश बहरानी, अकील अली, अकील अली, और सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल हुए.

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad