Explore

Search

July 8, 2025 2:40 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

वन्देमातरम् मित्र मण्डल के सदस्यों का सिन्धु दर्शन यात्रा से लौटने पर उसलापुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत


बिलासपुर -17 जून से शुरू हुई14 दिवसीय यात्रा से लौटने पर आज उसलापुर रेलवे स्टेशन पर धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ गायत्री प्रसाद पांडेय की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।सभी यात्रियों को तिलक लगाकर,पुष्प हार पहनाकर नाश्ते के पैकेट एवं पानी की बॉटल भेंट कर स्वागत किया गया।

यात्रियों ने बताया कि ऐसे दुर्गम एवं अदभुत दृश्य देखने को मिले जो जीवन में पहली बार देखे जहां अकेले जा पाना संभव नहीं था। वन्दे मातरम् मित्र मंडल से जुड़ने के कारण यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।गुलमर्ग, सोनमर्ग की सुरम्य एवं खूबसूरत वादियां,द्रास में स्थित देश के वीर सपूतों की अविस्मरणीय गाथाएं,अति रमणीय पेंगाग झील,केलांग का दुर्गम एवं रात्रि में खूवसूरत टेंट में विश्राम ऐसे पल हैं जो कभी भुलाए नहीं जा सकते।

सिन्धु दर्शन यात्रा के उदघाटन अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गये ,बिलासपुर के कलाकारों ने भी रश्मि द्विवेदी के नेतृत्व में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सर्वत्र सराहना हुई।
समापन के अवसर पर भी रंगारंग कार्यक्रमों में बिलासपुर की पूर्णिमा सिंह ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश जी लद्दाख के पूर्व सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल सहित अनेक सेना के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।
उपस्थित वक्ताओं ने मानसरोवर यात्रा लेह से प्रारंभ करने पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय सहित स्थानीय लद्दाख वासियों की समस्यायों को भारत सरकार के समक्ष रखने का संकल्प दोहराया।
रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ गायत्री प्रसाद पांडेय,प्रांतीय महामंत्री बजरंग रजक,प्रांतीय संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा,राम सुशील पांडेय,प्रवीण मिश्रा,कमलेश सिंह,प्रकाश यादव, गोविन्द सिंह,शैलेंद्र कैवर्त सहित वन्दे मातरम् मित्र मंडल के मनहरण लाल वर्मा, डॉ के के साव हेमंत सिंह,शिव कुमार वर्मा,पूर्णिमा पिल्ले,प्रफुल्ल चौहान सहित बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंच कर तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS