बिलासपुर.नवनिर्मित श्री श्याम मनोहर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु श्री खाटूधाम से लाये गए पवित्र श्री श्याम शीश, विग्रह, श्री श्याम ज्योति एवं श्री नानकचंद अग्रवाल एवं श्रीमती रेखा अग्रवाल के नेतृत्व में आये श्री श्याम परिवार अकलतरा के श्रद्धालुओं का पुष्प माला से भव्य स्वागत किया गया। ढोल तासा, फटाखे लड़ी से पूरा उसलापुर गुंजायमान हो गया।
बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी निशा अग्रवाल, पुत्रबहु मोनिका निलेश अग्रवाल, हनी मयंक अग्रवाल, पौत्र रुद्रांश व कृष्ण, शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द निलेश अग्रवाल, सविता अग्रवाल सहित बड़ी सँख्या में श्यामभक्त श्रद्धालु स्वागत करने उपस्थित थे।
27 जून को प्रातः 9 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर अकलतरा से गाजे बाजे के साथ बाबा श्याम के नवनिर्मित मंदिर तक ले जाया जाएगा।
श्री श्याम परिवार अकलतरा के नानकचंद अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, नरेश केडिया, राजेन्द्र शर्मा , श्याम अग्रवाल ,सुनील लिखमानिया , विजय गुप्ता, मनोज अग्रवाल , दीपक लिखमानिया, राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल , शिव भोजासिया , प्रशांत शर्मा , विक्की शर्मा , संतोष अग्रवाल , गोपेश तुलस्यान , मामचंद झाझडिया, कामेश झाझडिया , शिव नारायण अग्रवाल , अंकुल लिखमानिया, अनिमेष केडिया , अतुल केडिया , यश अग्रवाल , चिराग अग्रवाल , मेहुल गर्ग, अनुग्रह गोयल, संस्कार गुप्ता, शौर्य भोजासिया, राघव अग्रवाल ने श्री श्याम बाबा के पवित्र शीश एवं विग्रहों के भव्य स्वागत हेतु बिलासपुर के श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्मित श्री श्याम मनोहर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु 7 जुलाई से 12 जुलाई तक श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री जी के सानिध्य में होने वाले पूजन उत्सव के सहभागी बनने हेतु बिलासपुर के सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief