Explore

Search

November 24, 2025 4:05 pm

तोखन साहू से मुलाकात करेगा हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल

बिलासपुर से पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बनाये जाने से उम्मीदे अधिक

बिलासपुर 16 जून हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार में राज्य मंत्री तोखन साहू से मुलाकात करेगा. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा है कि बिलासपुर से पहली बार प्रतिनिधित्व होने से उम्मीदे बहुत अधिक बढ़ गई है और एयरपोर्ट जैसे काम अब वाकई द्रुत गति से हो सकेंगे. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने तोखन साहू को शुभकामनाये देते हुए कहा कि बिलासपुर का मान सम्मान अब उनके हाथ में है।

तोखन साहू से मुलाकात के लिए समिति के सदस्य कल उचित समय जिसकी सुचना व्हाट्सप्प ग्रुप में दे दी जायेगी की अनुसार धरना स्थल पर एकत्र होंगे और एक साथ जाकर मुलाकात करेंगे. समिति का मानना है कि तोखन साहू को बिलासपुर में हवाई सुविधा विकास के लिए आवश्यक सभी कार्यों की जानकारी है फिर भी समिति उन्हें इस बारे में समस्त जानकारी उपलब्ध कराएगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति कहा कि ने प्रस्तावित “हवाई सुविधा मार्च ” जो कि रायपुर में घडी चौक से सी एम् हाउस तक होना है, को करने की घोषणा को दोहराया है। इसके लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और नागरिको को रायपुर चलने के लिए संपर्क किया जा रहा है। समिति “हवाई सुविधा मार्च “की तिथि शीघ्र घोषित करेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के क्रम से सर्व श्री रबि बनर्जी, बद्री यादव, राघवेंद्र सिंह, गणेश खांडेकर , मनोहर खटवानी, राम दुलारे रजक, गजेंद्र श्रीवास्तव, अनिल गुलहरे, रामा बघेल. रणजीत सिंह खनूजा, पवन पांडेय, अशोक भंडारी, चित्रकांत श्रीवास, शाहबाज़, रशीद बक्श हीरा यादव, केशव गोरख, राकेश शर्मा, चंद्र प्रकाश जायसवाल, रामा बघेल, आशुतोष शर्मा, प्रतीक तिवारी अक़ील अली, मोहसिन अली, संतोष पीपलवा, और सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल हुए.

|||

<

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS