Explore

Search

July 1, 2025 2:50 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम से निशुल्क शिक्षा केंद्र चला रहीं ज्योति ठाकुर, गांव के बच्चों को 2018 से पढ़ा रहीं मुफ्त

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के ग्राम करेली की रहने वाले ज्योति ठाकुर अपने गांव के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं. वह वीर अमर शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र नामक निजी शिक्षा केंद्र चला रही हैं. ज्योति ठाकुर यह केंद्र 2018 से चला रही हैं. ज्योति ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनका यह केंद्र चलाने का मुख्य उद्देश्य गांव के उन बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जो पैसों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. इस केंद्र को चलाने में उनकी मदद उनके परिवार व गांव के कुछ लोगों द्वारा की जाती है. इस केंद्र में बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ पढ़ने के लिए कॉपी, किताबें, पेन, पेंसिल, रबर इत्यादि फ्री में मुहैया कराया जाता है और साथ ही बच्चों को हफ्ते में एक दिन गेम्स भी खिलाते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ मौज-मस्ती भी हो सके.

ज्योति ठाकुर ने कहा कि उन्हें अपने गांव के बच्चों को शिक्षित करने की प्रेरणा खुद ही से मिली है. जब वह अपनी बीए की पढ़ाई कर रही थीं, तो प्रैक्टिकल की फीस जमा न होने के कारण उनकी पढ़ाई छूट गई थी. इसकी वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाईं. उसके बाद से उन्होंने ठाना कि उनकी तरह उनके गांव के किसी भी बच्चे की पढ़ाई ना छूटे, तभी से वह अपने गांव के बच्चों को अपनी प्राइवेट संस्था में निशुल्क पढ़ा रही हैं, जिससे हर एक बच्चा शिक्षित हो सके और आगे जाकर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सके.

ज्योति माता-पिता को बताती हैं शिक्षा का महत्व

ज्योति ठाकुर बताती हैं कि वह घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके माता-पिता को जागरूक करती हैं और पढ़ाई की अहमियत बताती हैं. उनके समझाने के बाद मां-बाप अपने बच्चों को उनके पास केंद्र में पढ़ने के लिए भेजते हैं क्योंकि उनके गांव में सिर्फ दो ही स्कूल हैं, एक प्राथमिक और माध्यमिक. दोनों स्कूलों में पढ़ाई ठीक से नहीं होती है और वह चाहती हैं कि हर बच्चा अच्छे से पढ़े और अपने मां बाप के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करें.

Tags: Bareilly news, Education, General Bipin Rawat, Local18

Source link

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS