Explore

Search

December 30, 2025 4:23 pm

जांजगीर-चांपा पुलिस ने 61 लाख से अधिक के मादक पदार्थों का किया नष्टीकरण

जांजगीर-चांपा।जिला पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के साथ मिलकर सोमवार को 61 लाख रुपये से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, चांपा के प्लांट स्थित भट्ठी (फर्नेस) में की गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों से जब्त किए गए कुल 115 किलो 452 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 57 लाख 50 हजार रुपये, 35,833 नग नशीली टेबलेट (कीमत लगभग 3 लाख 40 हजार रुपये) तथा 616 नग नशीली सिरप (कीमत लगभग 47 हजार 608 रुपये) को नष्ट किया गया। संबंधित मामलों का विधिक निराकरण हो जाने के बाद यह नष्टीकरण किया गया।

नष्टीकरण की प्रक्रिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीलिमा डीग्रस्कर, पर्यावरण संरक्षण अधिकारी बिलासपुर के जूनियर वैज्ञानिक डॉ. खेमचंद साहू, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी, जिला अपराध शाखा से प्रधान आरक्षक देवनारायण रत्नाकर, जगदीश्वर प्रसाद, श्याम सुंदर जांगड़े सहित प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड चांपा के प्रबंधक एवं अन्य संबंधित स्टाफ मौजूद रहे।

एसपी विजय पांडेय ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है और कानून के तहत जब्त नशीले पदार्थों का समयबद्ध एवं सुरक्षित नष्टीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS