Explore

Search

November 19, 2025 5:19 pm

धान खरीदी के बीच बढ़ी ठगी की आहट, एसएसपी विजय अग्रवाल बोले,किसान हर कदम पर सावधान रहें

एसएसपी बोले आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी लेकिन सतर्क रहना आपकी सबसे बड़ी ताकत है

दुर्ग। धान खरीदी सीजन में किसानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दुर्ग के एसएसपी आईपीएस विजय अग्रवाल ने जिलेभर में विशेष सतर्कता अभियान चलाया है। एसएसपी अग्रवाल के निर्देश पर सभी धान खरीदी केंद्रों में जागरूकता पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि किसान आर्थिक ठगी, उठाईगिरी और साइबर अपराध से बच सकें।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों के पास सालभर की मेहनत की कमाई होती है। यही वह समय है जब ठग गिरोह सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं। ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।उन्होंने किसानों से अपील की है कि बैंक से संबंधित कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

एसएसपी ने किसानों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश,बैंक में सिर्फ अधिकृत कर्मचारी से ही सहायता लें

एसएसपी ने चेतावनी दी है कि बैंक में भीड़ का फायदा उठाकर कई लोग मदद के नाम पर ठगी करते हैं। ऐसे व्यक्तियों से दूर रहें और केवल बैंक स्टाफ से ही मदद लें।

नोटों की गिनती सिर्फ बैंक परिसर में करें

उन्होंने कहा कि बाहर नोट गिनने पर उठाई गिरोह तुरंत निशाना बनाते हैं। पैसा बाहर खुला न रखें।बैंक से आने-जाने के समय पैसों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।एसएसपी ने सलाह दी कि बैग को शरीर से सटाकर रखें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें।

बैंक जाते समय किसी विश्वसनीय व्यक्ति को साथ लें

वाहन पार्किंग के दौरान आसपास नज़र रखें। संदेह होने पर किसानों को तुरंत 9479192099 या 112 पर कॉल करने की सलाह दी गई है।

किसी के पीछा करने की आशंका हो तो पुलिस स्टेशन पहुँचे

एसएसपी अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पीछा करता दिखे तो घर न जाकर सीधे पुलिस की मदद लें।

नकदी को गाड़ी की डिक्की में न रखें

उन्होंने बताया कि अपराधी डिक्की का लॉक आसानी से तोड़ते हैं। पैसा हमेशा अपने साथ रखें।पैसे निकालकर सीधे घर जाएँ, रास्ते में न रुकें।होटल, दुकान या ढाबे पर रुकने से चोरी का जोखिम बढ़ता है।

लेन-देन और निजी जानकारी किसी को न दें

एसएसपी ने किसानों को सलाह दी कि निकासी, जमा, ATM नंबर, आधार, पैन आदि की जानकारी भी गोपनीय रखें।

OTP और PIN किसी को न बताएं

एसएसपी अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि बैंक कभी भी OTP नहीं मांगता। OTP मांगने वाले सभी कॉल फर्जी हैं।अनजान लिंक, फर्जी बीमा व पुरस्कार संदेशों से बचेंउन्होंने बताया कि लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट हैक होने के मामले बढ़ रहे हैं।सोशल मीडिया से आए संदेशों की पुष्टि करें।फर्जी APK फ़ाइल भेजकर ठगी के कई मामले पुलिस के पास पहुंचे हैं।

 KYC अपडेट के नाम पर कॉल फ्रॉड है

एसएसपी ने कहा कि KYC हमेशा शाखा में ही कराएं, फोन पर दी गई कोई भी धमकी झांसा होती है।उन्होंने बताया कि कई अपराधी किसी की आवाज़ बनाकर पैसे मांग रहे हैं। पहचान की पुष्टि वीडियो कॉल से ही करें।

डिजिटल गिरफ्तारी पूरी तरह धोखाधड़ी है

एसएसपी अग्रवाल ने कहा पुलिस या किसी एजेंसी द्वारा फोन पर गिरफ्तारी जैसी कोई प्रक्रिया नहीं होती।इंटरनेट पर मिले फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सावधान रहें

एसएसपी विजय अग्रवाल की अपील

एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि धान खरीदी के इस महत्वपूर्ण समय में पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधि दिखते ही तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।जागरूक किसान होने का परिचय दें ,दुर्ग पुलिस हर कदम किसानो के साथ है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS