Explore

Search

November 19, 2025 6:42 pm

खुद को पुलिसकर्मी बताकर अधिवक्ता को दी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा में रहने वाले अधिवक्ता को एक अनजान व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले ने खुद को सीपत थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी बताते हुए अधिवक्ता पर दबाव बनाने की कोशिश की। पीड़ित अधिवक्ता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा के बंधवापारा निवासी अखिलेश साहू, पेशे से अधिवक्ता, गुरुवार की दोपहर जिला न्यायालय परिसर में थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अधिवक्ता से किसी गौरव नाम के व्यक्ति से बात कराने की बात कही। अधिवक्ता ने बताया कि वे ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानते और न ही उनके पास उसकी कोई जानकारी है। इस बात से नाराज होकर कॉल करने वाले ने अधिवक्ता से बदसलूकी शुरू कर दी। उसने खुद को सीपत थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी बताते हुए अधिवक्ता को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने अधिवक्ता को उठवा लेने, झूठे मामलों में फंसाने और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। अधिवक्ता ने समझदारी दिखाते हुए पूरी बातचीत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। घटना से घबराए अधिवक्ता ने तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अधिवक्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑडियो रिकॉर्डिंग और कॉल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब कॉल करने वाले की पहचान, उसके नंबर के स्रोत और उसकी वास्तविक भूमिका की जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS