Explore

Search

October 31, 2025 1:00 am

छात्र के कमरे का ताला तोड़कर लैपटाप और बर्तन पार, दिवाली में सूना पड़ा था मकान

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई स्थित शिवम विहार कालोनी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लैपटाप सहित घरेलू सामान पार कर दिया। दिवाली मनाने गृहग्राम गए छात्र को लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम तोलगा निवासी समीर साहू (26) बिलासपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। वे सरकंडा क्षेत्र के खमतराई स्थित शिवम विहार कालोनी में किराए से रहकर पढ़ाई करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी वे दिवाली मनाने के लिए अपने गृहग्राम चले गए थे। 18 अक्टूबर की शाम उन्होंने अपने कमरे का ताला लगाकर गांव के लिए रवाना हुए थे। रविवार की सुबह जब वे वापस लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। दरवाजा खोलने पर अंदर का दृश्य देखकर वे दंग रह गए। कमरे में रखे लैपटाप, बर्तन और कुछ अन्य घरेलू सामान गायब थे। उन्होंने तत्काल सरकंडा थाने में पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। हालांकि, किसी ने भी संदिग्ध व्यक्ति को आते-जाते नहीं देखा। पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरी की घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि छात्र के कमरे से चोरी गया लैपटाप पढ़ाई से जुड़ी सामग्री रखने में उपयोग होता था। दिवाली के दौरान घरों के सूने रहने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ  अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS