Explore

Search

October 25, 2025 3:22 am

महिला सुरक्षा पर जशपुर पुलिस सख्त, नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार

महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति पुलिस पूरी तरह संवेदनशील ,ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा-एसएसपी शशि मोहन सिंह 

जशपुर।थाना बगीचा क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, थाना बगीचा क्षेत्र की एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अक्टूबर की शाम वह अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से एक मारुति ईको कार में सवार तीन युवक पहुंचे, जो बालिका के परिचित थे। उन्होंने घर छोड़ने की बात कहकर दोनों को कार में बैठा लिया। कुछ दूर जाने पर बालिका को असहज महसूस हुआ और वह रास्ते में उतर गई।

क्या कहा एएसपी अनिल सोनी ने

बताया गया है कि गाड़ी में सवार एक युवक समीर गयार (22 वर्ष) भी उसके पीछे उतर गया। इसके बाद उसने बालिका के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जब बालिका ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसे गले, होंठ और सिर पर चोटें आईं। बालिका के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया।

पीड़िता की शिकायत पर थाना बगीचा में आरोपी समीर गयार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 74, 75(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS