बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम बिनौरी में बुधवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि एक युवक पर टांगी और डंडे से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम बिनौरी निवासी नकुल बंजारे (20) रोजी-मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे उसका बड़ा भाई सिकंदर बंजारे गांव के उपेंद्र बावरे की बाड़ी के पास खड़ा था। उसी समय गांव के अतुल बावरे, मनीष बावरे और कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे। पुराने विवाद को लेकर उन्होंने सिकंदर बंजारे से गाली-गलौज और झगड़ा शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर नकुल बंजारे मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश करने लगा। नकुल ने बताया कि इसी दौरान आरोपी अतुल बावरे ने अपने हाथ में रखी टांगी से उस पर हमला कर दिया। उसने टांगी से नकुल के सिर और कंधे पर वार किया। वहीं मनीष बावरे ने डंडे से हमला किया और अन्य साथियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। हमले में नकुल के सिर और कंधे में गंभीर चोट आई। घटना को गांव के छत्रपाल बंजारे और अनिकेत बंजारे ने देखा। शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन नकुल को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है और मामले की जांच जारी है।
प्रधान संपादक





