Explore

Search

October 16, 2025 1:05 pm

गनियारी डबल मर्डर का दुर्ग आईजी एसएसपी ने किया खुलासा ,अवैध संबंध बना हत्या का कारण, 6 महीने की जांच, नार्को-टेस्ट और ब्रेनमैपिंग के बाद खुला चौंकाने वाला राज

दुर्ग छत्तीसगढ़ ।छह महीने तक चली तफ्तीश पॉलीग्राफ से लेकर नार्को टेस्ट के बाद दुर्ग  आखिरकार दुर्ग पुलिस ने गनियारी में हुई दादी-पोती की सनसनीखेज हत्या का राज खोल दिया।मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद और उसका साथी पंकज निषाद को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियो के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल और स्कॉर्पियो वाहन CG 06 E 6666 बरामद किया गया है ।

6 मार्च 2024 की रात गनियारी दहल उठा था दोहरे हत्याकांड से 

गांव गनियारी में उस रात एक वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमलों के कई निशान मिले थे।मौके पर एफएसएल फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंची थी। मामला बेहद जघन्य और रहस्यमय था इसलिए आईजी रेंज दुर्ग के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष जांच टीम गठित की।

मीडिया से बातचीत में इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए आईजी रेंज राम गपोल गर्ग एवं एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जांच टीम ने 62 संदिग्धों से पूछताछ की। शक के घेरे में आए कुछ लोगों का अहमदाबाद और रायपुर में ब्रेनमैपिंग पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया गया। इन्हीं रिपोर्ट्स के बाद पुलिस को पुख्ता सुराग मिले और फिर खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे अवैध संबंधों का डर था।

सगाई के बाद खुलासा हो जाने के डर में दी गई दादी-पोती को मौत

आईजी एसएसपी ने बताया कि आरोपी चुमेन्द्र निषाद का मृतिका बालिका से अवैध संबंध था। 19 फरवरी 2024 को उसकी सगाई हो चुकी थी। मृतिका को यह बात पता चल गई थी और उसने अपने सहेलियों के जरिए चुमेन्द्र को बदनाम करने की बात कही थी।इसी डर से चुमेन्द्र ने अपने साथी पंकज निषाद और एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

रात 1 बजे लौटकर दिया वारदात को अंजाम

6 मार्च की रात चुमेन्द्र अपने दोस्तों के साथ घुघसीडीह गया था रात करीब 1:30 बजे वह गांव लौटा और भाई को फोन कर दरवाजा खुलवाया। भाई के सो जाने के बाद बाहर निकला और अपने साथियों को व्हाट्सएप कॉल से बुलाया।तीनों स्कॉर्पियो से मृतिका के घर पहुंचे। चुमेन्द्र ने दरवाजा खटखटाया और झूठ बोलकर कहा चलो शादी करेंगे भाग चलो।

इस पर बालिका ने इंकार किया और कहा तुम्हारी सगाई हो गई है।इसी पर गुस्से में चुमेन्द्र ने टंगीया से उस पर हमला कर दिया और चिल्लाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।जब दादी बचाने आईं तो उनके गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। घायल दादी बाहर भागीं तो उन्हें पकड़कर दोबारा वार किया गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

वारदात के बाद तालाब में धोए हथियार

हत्या के बाद चुमेन्द्र ने चाकू को पास के तालाब में धोया और अपने साथियों को बताया काम हो गया।फिर सभी वहां से भाग निकले।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

दोनों आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।चुमेन्द्र निषाद पर 294, 323, 506, 34 भादवि और आबकारी एक्ट सहित कई केस दर्ज हैं।पंकज निषाद पर भी आबकारी एक्ट और मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस टीम को सफलता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के नेतृत्व में गठित विशेष टीम थाना पुलगांव और एसीसीयू के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।आरोपियो के खिलाफ धारा 302,450,201,120 बी के तहत अपराध दर्ज कर घटना प्रयुक्त मोबाइल चाकू और स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है ।फरार एक आरोपी की तलाश जारी है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS