Explore

Search

October 16, 2025 1:05 pm

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

कुलपति ने किया शुभारंभ, विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

वर्धा।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार चल रहे स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत 01 अक्टूबर को धन्‍वंतरि चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने धन्‍वंतरि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की और उपस्थित अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों को रक्तदान की शपथ दिलाई।

हर साल 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम थी रक्त दो,आशा दो, एक साथ मिलकर जीवन बचाएं।

शिविर में महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान कस्तूरबा अस्पताल) सेवाग्राम की विशेषज्ञ टीम ने रक्त संकलन किया। टीम में डॉ. विभा इंगोले डॉ. सुष्मिता नायक डॉ. चैतन्य पालेकर तथा रक्त बैंक तकनीशियन तुषार पांडेय सुशील वाल्के और सचिन देशमुख शामिल थे।

कार्यक्रम में कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान स्वच्छोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. बालाजी चिरडे डॉ. हेमंत धामट राजेश यादव, डॉ. अमित विश्वास, ब्रिजेश पाटील समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे ने किया।

शिविर में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम की सफलता में संगीता मालवीय राजीव पाठक चैताली भोयर वैशाली चौहान विनोद ढगे पप्पु कुमार विक्की लांडे संदीप चन्ने करण शेर नितीन शेंडे पंकज मानकर और मनीषा झाड़े का विशेष सहयोग रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS