बिलासपुर। नवरात्र सप्तमी पर रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जब दो युवकों ने बिजली का काम कर रहे ठेकेदार के कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को सिम्स रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के लखराम निवासी नवीन गुप्ता (26) ठेकेदार बबलू कश्यप के अधीन बिजली का काम करता है। नवरात्र में मंदिर परिसर की सजावट और बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी नवीन और उसके साथियों को सौंपी गई थी। सोमवार की रात वह ज्योति कलश भवन के ऊपर एक साथी के साथ काम कर रहा था। तभी दो युवक वहां आकर बैठ गए। कर्मचारियों ने करंट होने की जानकारी देकर उन्हें वहां से जाने को कहा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और युवकों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया।
हमले में नवीन के पेट में गंभीर चोट आई और उसकी आंतें बाहर आ गईं। बीच-बचाव करने पहुंचे साथी पर भी चाकू से वार किया गया। आरोपी युवक घटना के बाद भाग निकले। घायलों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। उस समय सप्तमी की वजह से मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें सिम्स रेफर कर भर्ती किया गया। फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
सड़क पर भी हुई चाकूबाजी
उधर रविवार रात भी रतनपुर में चाकूबाजी की वारदात हुई। 11वीं का छात्र गरबा कार्यक्रम देखकर घर लौट रहा था। तभी महामाया चौक के पास कर्रा निवासी बंटी यादव और उसके साथियों ने उसे रोककर मारपीट का आरोप लगाया और पीठ में चाकू मार दिया। घायल छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक




