बिलासपुर। नवरात्रि के पांचवें दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा 151 किलोमीटर की परिक्रमा पूरी कर शहर पहुँची। वार्डों में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू डिप्टी सीएम अरुण साव और जिले के विधायक भी यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाते नजर आए।

सुशांत शुक्ला ने यात्रा मोपका बस्ती से प्रारंभ की। ध्वजायात्रा मोपका चुनीसिंह तालाब से राजकिशोर नगर, लिंगियाडीह चिंगराजपारा, खमतराई बिरकोना और कोनी बस्ती तक पहुँची। खमतराई बगदाई मंदिर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने अगुवानी कर यात्रा में सहभागिता की। सामूहिक आरती में शामिल होकर उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ देवी आराधना की।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा नवरात्रि पर्व पर विधायक सुशांत शुक्ला ने क्षेत्रवासियों के साथ देवी आराधना कर अनुपम मिसाल पेश की है, जो वर्षों तक याद रहेगी।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा राजनीति जब धर्मानुकूल आचरण करती है, तो समाज में सकारात्मक प्रभाव दिखता है। विधायक सुशांत शुक्ला का यह प्रयास अभूतपूर्व है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कोनी से चलकर रतनपुर महामाया में होगा समापन

ध्वजायात्रा नवरात्रि के छठवें दिन कोनी से प्रारंभ होकर सेदरी लोफन्दी पेंडरवा रानीगाँव मदनपुर होते हुए रतनपुर महामाया मंदिर पहुँचेगी। लगभग 32 किलोमीटर की इस यात्रा का समापन महामाया दर्शन के साथ होगा। यात्रा के दौरान विधायक और उनके सहयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का प्रसारण भी सामूहिक रूप से सुनेंगे।

प्रधान संपादक




