दुर्ग। नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। थाना उतई पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बिक्री की फिराक में बैठे आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से 1.342 किलो अवैध गांजा और नकदी रकम जप्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोहरडीह आजाद चौक में एक व्यक्ति गांजा रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना पर उतई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की और संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोमनाथ साहू उर्फ रोमु पिता ढिल्लन सिंह साहू निवासी ग्राम बोहरडीह आजाद चौक थाना उतई जिला दुर्ग बताया।
पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास रखे सफेद थैले से 1.342 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने गांजा और बिक्री की रकम मिलाकर कुल 13,400 रुपए की संपत्ति जप्त की।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 390/2025 धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश ध्रुव उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा आरक्षक ध्रुव नारायण चंद्राकर राजीव दुबे एवं एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।
उतई पुलिस ने कहा है कि अवैध मादक पदार्थों के परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

प्रधान संपादक




