रायपुर. आबकारी घोटाले मामले में EOW ने चैतन्य बघेल और दीपेन चावड़ा को कोर्ट में पेश किया है। दोनों आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट EOW ने विशेष कोर्ट में दाखिल किया। दीपेन चावड़ा फिलहाल कस्टम मिलिंग घोटाले में न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद है, अब उसे आबकारी घोटाले में भी गिरफ्तार किया जाएगा।
दीपेन चावड़ा को अनवर ढेबर का करीबी बताया जा रहा है। EOW ने विशेष अदालत में दोनों आरोपियों को छह दिन रिमांड पर देने की मांग की है। चैतन्य बघेल की अग्रिम जमानत याचिका पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर में सुनवाई हो रही है। हाईकोर्ट के फैसले के बाट रायपुर की स्पेशल कोर्ट में रिमांड याचिका पर सुनवाई की। जाएगी।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



