Explore

Search

December 8, 2025 7:39 am

Video: बिना नंबर प्लेट की बाइक पर स्टंट, पांच पर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर। शहर में सड़क पर स्टंट और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। शुक्रवार की शाम सिविल लाइन पुलिस और बाइक पेट्रोलिंग टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर ऐसे युवकों पर नकेल कसी। अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट की पांच बाइक जब्त की गईं, जिनमें से दो युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है, जबकि तीन अन्य के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाकर शहर की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। इससे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष अभियान की तैयारी की और शुक्रवार को टीम को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया। इसी दौरान पांच युवकों को पकड़ा गया, जिनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाना न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि यह कई आपराधिक घटनाओं में सहायक भी बनता है। अक्सर लूटपाट या अन्य अपराधों में आरोपी बिना नंबर प्लेट के वाहन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की है।


स्टंट करने वालों पर होगा जुर्म दर्ज
सीएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क पर स्टंट करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की हरकतें न केवल वाहन चालक के लिए खतरनाक होती हैं, बल्कि राह चलते लोगों की जान भी जोखिम में डालती हैं। पुलिस ने स्टंट करने वाले दो युवकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अन्य तीन बाइक चालकों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंडित किया गया है।
आने वाले दिनों में भी ऐसे ही अभियान लगातार चलाए जाएंगे। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, बाइक पर नंबर प्लेट अवश्य लगाएं और सड़क पर स्टंट जैसी खतरनाक हरकतों से बचें। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
शहर में यातायात और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों और स्टंटबाजों के खिलाफ यह सख्ती इसी कड़ी का हिस्सा है। पुलिस का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क पर अनुशासन बनाए रखना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS