Explore

Search

December 7, 2025 3:36 pm

बारिश के बाद बनेगी अपोलो वाली सड़क

नगर निगम ने हाईकोर्ट को दी जानकारी सड़क 80 फिट चौड़ी होगी और दोनों तरफ बनेगी नाली बारिश के बाद सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा

बिलासपुर। अपोलो हास्पिटल जाने वाली रोड पर हाईकोर्ट ने स्व संज्ञान में दर्ज हुई जनहित याचिका पर सुनवाई की। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल की स्पेशल डिवीजन बेंच ने पूछा कि सड़क कब तक बन जाएगी। निगम की ओर से कहा गया कि अपोलो वाली सड़क, जो कि बसंत विहार चौक से अपोलो अस्पताल तक है, को चौड़ा करने का काम हाईकोर्ट के निर्देश पर किया जा रहा है। निगम ने अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है वर्कऑर्डर भी जारी किया गया है। सड़क 80 फिट चौड़ी होगी और दोनों तरफ नाली बनाया जाएगा। बारिश के बाद सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

निगम के मुताबिक बसंत विहार चौक से मानसी गेस्ट हाउस होते हुए रपटा तक की सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने से पहले, प्रभावित लोगों को वैकल्पिक बहतराई, सरोज विहार और आईएचएसडीपी योजना के आवास में जगह दी गई है। मानसी लॉज, चिंगराजपारा मार्ग से लेकर रपटा तक कई पुराने मकान और दुकानें सड़क निर्माण की सीमा में आ रही हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह सड़क भविष्य में ट्रैफिक का मुय मार्ग बनने वाली है, इसलिए निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बेजा कब्जा हटाने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है, जिससे वास्तविक मालिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS