जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी सफलता ,एसपी ने किया नैला में व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट की घटना का पर्दाफाश
जांजगीर -चांपा ।पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पांडेय की सक्रियता और त्वरित कार्यवाही से जिले में अपराध पर लगातार लगाम लग रही है। चौकी नैला क्षेत्र में बीते 6 सितम्बर की रात एक व्यापारी से चाकू की नोक पर 10 लाख रुपये लूटने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने मात्र सात दिन में धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की पूरी रकम घटना में प्रयुक्त वाहन और हथियार भी बरामद कर लिए।
व्यापारी से हुई थी बड़ी वारदात
6 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल निवासी नैला दुकान से स्कूटी में नकदी लेकर घर लौट रहे थे। तभी नैला गली कुबेर पारा में घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें गिराकर चाकू दिखाया और बैग सहित 10 लाख रुपये लूट लिए।
एसपी पहुंचे मौके पर, बनीं चार टीमें
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय एएसपी उमेश कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर मौके पर पहुंचे। एसपी ने उसी रात चार विशेष टीम गठित कर आरोपियो की तलाश शुरू कराई। साइबर सेल की मदद और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले।
पूर्व नौकर निकला मास्टरमाइंड

पुलिस ने खुलासा किया कि व्यापारी का पूर्व नौकर ही वारदात का मास्टरमाइंड था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 17 दिन पहले योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश सूर्यवंशी आदतन बदमाश नितेश पंडित उर्फ विक्की एक नाबालिग पूर्व कर्मचारी शामिल हैं।
पुलिस ने इनसे 10.44 लाख नगद मोटरसाइकिल चाकू और ब्लेड बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बोड़सरा शराब दुकान से 2.40 लाख की चोरी करना भी स्वीकारा।
पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ
इस सफलता में थाना मुलमुला प्रभारी पारस पटेल साइबर टीम और चौकी नैला स्टाफ सहित कई जवानों की विशेष भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आम जनता में भरोसा बढ़ा है वहीं अपराधियों में दहशत है।

प्रधान संपादक

