Explore

Search

October 23, 2025 8:41 pm

एसईसीएल ने अगस्त माह में दर्ज किया रिकॉर्ड ओबीआर, 25.17 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर के साथ अगस्त माह का सर्वाधिक ओबीआर

बिलासपुर।एसईसीएल ने अगस्त 2025 में ओवर बर्डन रिमूवल ओबीआर का नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी ने इस अवधि में 25.17 मिलियन क्यूबिक मीटर एमसीयूएम ओबीआर कर स्थापना से अब तक किसी भी अगस्त माह का सर्वाधिक ओबीआर दर्ज किया।

एसईसीएल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2025 के लिए निर्धारित 21.17 एमसीयूएम के लक्ष्य के मुकाबले 115.8 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। पिछले वर्ष अगस्त 2024 में प्राप्त 13.62 एमसीयूएम की तुलना में इस वर्ष 84.82 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है।

कोयला उद्योग में ओपनकास्ट खदानों से कोयला उत्पादन से पहले मिट्टी-पत्थर जैसी परतों को हटाना पड़ता है, जिसे ओवरबर्डन कहा जाता है। इस प्रक्रिया को ओबीआर कहते हैं और इसे उत्पादन क्षमता का महत्वपूर्ण मानदंड माना जाता है।

एसईसीएल ने अपने मेगाप्रोजेक्ट्स में ब्लास्टिंग-रहित रिपर तकनीक को अपनाया है जिससे सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी तरीके से ओबी हटाना संभव हो सका है।

विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एसईसीएल को 360 एमसीयूएम ओबीआर का लक्ष्य सौंपा गया है, जिसकी ओर कंपनी मजबूती से अग्रसर है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS