Explore

Search

October 23, 2025 10:39 am

कबीरधाम पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन ,करोड़ों की ठगी करने वाले तीन मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 50 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का खुलासा

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD.निवेश किंग के नाम पर निवेशकों को ऊंचा लाभांश और मूलधन वापसी का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पे। पुलिस ने इनके पास से ठगी की रकम से खरीदी गई जमीन और लग्ज़री गाड़ियां भी जब्त की हैं।

एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज, शुरू हुई कार्रवाई

30 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी शिव सोनी निवासी कवर्धा ने थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कंपनी के संचालकों ने 10 प्रतिशत मासिक लाभांश और एक वर्ष बाद मूल राशि लौटाने का वादा किया था। इस पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 672/2024 धारा 420, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस ने दी दबिश, आरोपी गिरफ्तार

लगातार कई दिनों की जांच और दबिश के बाद पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियोंधर्मेश धुर्वे यतीन्द्र धुर्वे और नारायण प्रसाद धुर्वे निवासी मठपारा कवर्धाको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से ठगी के दस्तावेज, जमीन और गाड़ियों के भी कागजात जब्त किए।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियो ने कबीरधाम जिले में लगभग 1.39 करोड़ रुपये की ठगी के अलावा बिलासपुर सहित अन्य जिलों में कुल मिलाकर 50 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई ।ठगी की गई रकम से आरोपियो ने अन्य जिलों में जमीने खरीदी जिसमें बिलासपुर में 57 लाख रुपये की जमीन कवर्धा में 1.10 करोड़ रुपये की जमीन के साथ साथ टाटा हैरियर व अर्टिगा जैसी लग्ज़री गाड़ियाँ भी खरीदी ।

क्या कहा एसपी आईपीएस धर्मेंद्र छवई ने 

एसपी आईपीएस धर्मेंद्र छवई ने कहा कि आर्थिक अपराधियों के लिए छत्तीसगढ़ की धरती सुरक्षित नहीं है। निवेशकों को लूटने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की जा रही है।अन्य जिलों में भी आरोपियों के खिलाफ ठगी की शिकायतें मिली हैं जिनकी जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS