Explore

Search

October 24, 2025 11:07 am

पीएससी सदस्य के घर के सामने शराब पीकर हंगामा, विरोध पर दी जान से मारने की धमकी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) के सदस्य के घर के सामने शराब पीकर हंगामा करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उसलापुर निवासी संतकुमार नेताम पीएससी के सदस्य हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना मंगलवार रात की है। वे रायपुर स्थित कार्यालय से लौटकर रात करीब आठ बजे अपने घर पहुंचे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले धजा यादव, रोशन नेताम और उनके कुछ साथी घर के सामने बैठकर शराब पीते हुए हंगामा कर रहे थे। संतकुमार नेताम ने उन्हें समझाते हुए शोर-शराबा नहीं करने और दूसरी जगह पर जाकर शराब पीने के लिए कहा। इस बात पर आरोपी युवक भड़क गए। उन्होंने पीएससी सदस्य से बहस शुरू कर दी और अपशब्द कहे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। पीएससी सदस्य ने तत्काल इसकी सकरी थाने में दी। बाद में उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS