Explore

Search

September 7, 2025 2:31 pm

शहर में देशभक्ति की लहर, नेताओं-अधिकारियों के साथ आम जनता ने दौड़कर दी एकता और आजादी की मिसाल

कलेक्टर संजय अग्रवाल एसएसपी रजनेश सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर पूजा विधानी ने दौड़ में बढ़ाया जोश

बिलासपुर।देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की स्मृति में आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा भव्य स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। नेहरू चौक से प्रारंभ होकर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल तक पहुँची इस दौड़ में हजारों प्रतिभागियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से शहर को गूंजा दिया।

दौड़ का शुभारंभ बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह ने स्वयं दौड़ में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और आजादी के महत्व तिरंगे के सम्मान एवं सामाजिक एकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार सीईओ जिला पंचायत  संदीप अग्रवाल एडिशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय टांडे, स्पोर्ट्स ऑफिसर एंजेलिस एक्का, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, एनएसएस के युवा, महाविद्यालयीन एवं स्कूली विद्यार्थी, पार्षदगण और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कलेक्टर एसएसपी विधायक और महापौर की संयुक्त उपस्थिति ने न केवल इस आयोजन को भव्य बनाया, बल्कि शहरवासियों में देशभक्ति और एकजुटता का उत्साह भी दोगुना कर दिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS