Explore

Search

October 24, 2025 11:05 am

खूंटाघाट डेम में डूबा इंजीनियर, एसडीआरएफ ने खोज निकाला शव

बिलासपुर। खूंटाघाट डेम में पिकनिक के दौरान डूबे इंजीनियर का शव गुरुवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है। शव का पीएम कराने के बाद शव स्वजन को सौंपा जाएगा। स्वजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रतनपुर पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के बालाघाट में रहने वाले विशाल मानकर(26) रिजिटेक कंपनी में इंजीनियर थे। वे कोरबा के दीपका सुभाषनगर में रहकर काम कर रहे थे। बुधवार को वे अपने पांच दोस्तों के साथ खूंटाघाट डेम पिकनिक मनाने आए थे। दिनभर खाना बनाने और खाने के बाद सभी दोस्त जलाशय में नहाने उतरे। नहाने के बाद पांच दोस्त बाहर आ गए, लेकिन विशाल पानी से बाहर नहीं निकला। काफी देर तक खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। दोस्तों ने तुरंत रतनपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान फिर शुरू किया और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है। घटना की सूचना इंजीनियर के परिजन को दी गई है।


एक दिन पहले पिता से की थी बात, 15 अगस्त पर घर आने की दी थी सूचना
विशाल कुछ दिन पहले ही अपने पिता से फोन पर बात कर 15 अगस्त की छुट्टियों में घर आने की जानकारी दी थी। परिजन बेसब्री से उसके लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही हादसे की खबर ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया। अब 15 अगस्त को घर में खुशियों के बजाय बेटे का पार्थिव शरीर पहुंचेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS