Explore

Search

January 26, 2026 12:42 pm

एक शाम वीर शहीदों के नाम, 15 अगस्त को संगीतमय कार्यक्रम

बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम वीर शहीदों के नाम शीर्षक से संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त की शाम डॉ. आंबेडकर स्कूल, मगरपारा में किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम छह बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इसमें देशभक्ति गीतों पर आधारित गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

भारतीय बौद्ध महासभा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष राजेश हुमने और एवरग्रीन म्यूजिकल ग्रुप प्रजेन्स के प्रमुख राजेश रामटेके ने बताया कि यह आयोजन महानायक किशोर कुमार को श्रद्धांजलि स्वरूप किया जा रहा है। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीतों के साथ-साथ उनके लोकप्रिय गीत भी प्रस्तुत होंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के फिल्म कलाकारों की विशेष उपस्थिति रहेगी। साथ ही मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर और आशा भोसले के सदाबहार गीतों की भी रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की रूपरेखा भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय संयोजक महेश चंद्रिकापुरे और राष्ट्रीय सदस्य सारंग राव हुमने की उपस्थिति में हुई बैठक में तय की गई। बैठक में समाज के अनेक लोगों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया। आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम का मंच संचालन ओपन मंच पर किया जाएगा, जिससे दर्शकों को खुला और आनंददायक माहौल मिलेगा। आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए बिलासपुर के प्रत्येक वार्ड में निवासरत उपासक-उपासिकाओं और समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सुबोध रंगारी, मधुकर वासनिक, राजेश नायक, सूर्यकांत भालाधरे, बसंत ओडकार, प्रफुल्ल नायक, विनय नायक, विजय पाटिल, दिलीप मेश्राम, कैलाश गजभिये, एस.आर. वाल्के, राजेश रामटेके और राजेश हुमने की विशेष भूमिका रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS