बिलासपुर। छोटी-छोटी बातों पर ताने मारने और इलाज नहीं कराने से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके पक्ष ने पति पर प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में जांच के बाद पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा निवासी सुलोचनी देवांगन (22) की शादी 22 फरवरी 2023 को लिंगियाडीह निवासी अंकित देवांगन उर्फ निक्कू से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद से अंकित उसे तंग करने लगा था। वह पत्नी को ‘अनपढ़’ कहकर अपमानित करता और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता था। परिजनों के अनुसार, जब सुलोचनी बीमार होती, तब भी पति इलाज कराने में लापरवाही करता था।
बीते 5 अप्रैल 2025 को सुलोचनी की लाश ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है।
इधर, मृतका के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला बताया। उनका कहना है कि सुलोचनी अक्सर पति की प्रताड़ना की बात करती थी। कई बार उन्होंने अंकित को समझाया भी था, लेकिन उसका व्यवहार नहीं बदला। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने पति अंकित देवांगन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

प्रधान संपादक