मल्हार में पूजा-अर्चना के बाद एसएसपी ने रुद्राभिषेक कर लोगों की खुशहाली की कामना की
शांति और व्यवस्था बनाए रखने पर दिया जोर कहा, हम सभी की जिम्मेदारी और जनता के सहयोग से ही पुलिस व्यवस्था प्रभावी
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहरों में शुमार मल्हार नगरी में हरेली पर्व के अवसर पर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने विश्वप्रसिद्ध मां डिडिनेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने माता के चरणों में नमन करते हुए शांति, समृद्धि और हरियाली की कामना की।

पूजा-अर्चना के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा मल्हार की धरती आस्था और परंपरा से समृद्ध है। मां डिडिनेश्वरी और भगवान पातालेश्वर महादेव के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ का हर कोना खुशहाली से भरा रहे।
इस दौरान मंदिर परिसर में उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने तिलक और माला पहनाकर तथा चुनरी ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। ज्योतिषाचार्य रविंद्र वैष्णव ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजा करवाई। इस मौके पर मल्हार विकास मंच के अध्यक्ष संजय पांडे ने नगर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की जानकारी दी।
दर्शन के साथ साथ एसएसपी रजनेश सिंह ने हरेली पर्व पर किसानों को भी दी बधाई

हरेली पर्व पर क्षेत्र में उल्लास का माहौल है इस अवसर पर उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कृषि उपकरणों की पूजा की और कृषकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
मल्हार में पूजा-अर्चना के बाद एसएसपी ने रुद्राभिषेक कर लोगों की खुशहाली की कामना की

मल्हार में पूजा अर्चना के बाद श्रावण मास के पवित्र अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह ने परिवार सहित पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने विधिविधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की।
पूजा के बाद एसएसपी ने कहा कि श्रावण माह का विशेष महत्व है और भगवान शिव की उपासना से सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
पुलिस की प्राथमिकता और जनता के सहयोग से ही बनती है व्यवस्था

इस अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मल्हार धार्मिक नगरी है यहाँ की शांति और व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर दिया कि जनता के सहयोग से ही पुलिस व्यवस्था प्रभावी हो सकती है। साथ ही उन्होंने आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रही है। इस संबंध में बिलासपुर जिले में पहली बार पशु मालिक पर एफआईआर दर्ज की गई है, जो आगे सख्ती से लागू होगी।इसलिए इसका प्रचार प्रसार करे और मवेशी मालिकों को भी जागरूक करें ताकि वे कानून के दायरे में रहकर अपने पशुओं को सुरक्षित रख सकेंइससे जहाँ मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं से कमी लाई जा सकेगी और लोगो को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सकेगा वही नियम का पालन करने से पुलिस कार्रवाई से भी बचा जा सकेगा ।

प्रधान संपादक