Explore

Search

July 20, 2025 1:23 am

Advertisement Carousel

अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे में सुलझी: नाबालिग की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा। जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित नाबालिग बालिका की नृशंस हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। सुनसान घर में खून से लथपथ बालिका की लाश मिलने से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई थी।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जांच टीमों को त्वरित एवं स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एफएसएल यूनिट, डॉग स्क्वाड और तकनीकी विश्लेषण इकाई को तुरंत सक्रिय कर दिया। स्थानीय पुलिस बल को भी हर संभावित पहलू पर गहनता से काम करने का निर्देश दिया और हत्या करने वाले आरोपी को महज़ कुछ घंटों में ही पकड़ लिया गया ।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि हत्या गांव के ही निवासी राजीव घृतलहरे पिता भगवाली द्वारा की गई। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि आरोपी का पीड़िता के पिता के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था, लेकिन इसके अतिरिक्त वह नाबालिग पर भी गंदी नजर रखता था।

घटना वाले दिन आरोपी ने यह सुनिश्चित किया कि बालिका घर में अकेली है, जिसके बाद वह घर में घुसा। उसने बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बालिका के विरोध और भागने की कोशिश के दौरान उसने उसे खींचकर कोठार के पास ले जाकर वहां रखे सब्बल से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद के बाद से चारों दिशाओं में नाकेबंदी कर दी गई और संभावित संदिग्धों की तलाश शुरू की। साक्ष्यों के विश्लेषण और पूछताछ के आधार पर पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली। हिरासत में लेने के बाद गहन पूछताछ में राजीव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पांडातराई में अपराध क्रमांक 106/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(2), 332(1) बीएनएस एवं धारा 8 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी धर्मेंद्र छवई की तत्परता और कुशल जांच से इस ब्लाइंड मर्डर का जल्द खुलासा संभव हो सका, जिससे ग्रामवासियों ने राहत महसूस की ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS