Explore

Search

January 26, 2026 12:32 pm

वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी


बिलासपुर पुलिस ने घोषित किया था पांच हजार का इनाम, तीन साल से थी तलाश
बिलासपुर। सकरी बाइपास पर दिसंबर 2022 में हुए हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड के फरार आरोपी विनय कुमार द्विवेदी को वाराणसी में गिरफ्तार कर लिया गया। वाराणसी पुलिस और एसटीएफ फील्ड यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे शुक्रवार रात फत्तेपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा। आरोपी से पुलिस ने 315 बोर का देसी तमंचा, दो कारतूस जब्त किए हैं।


पुलिस के अनुसार, विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरुजी चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के चमरौहा गांव का निवासी है। उस पर छत्तीसगढ़, बिहार, नोएडा और वाराणसी के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। संजू त्रिपाठी हत्याकांड में उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद बिलासपुर पुलिस ने उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। वाराणसी के बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह और एसटीएफ के एसआई शहजाद खान को मुखबिर से विनय की सूचना मिली थी। कपसेठी से पैदल आ रहे विनय को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने एजाज उर्फ सोनू से मिलने वाराणसी आने की बात कबूल की। वह नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। संजू त्रिपाठी की हत्या जमीन और पैसों के विवाद के चलते कराई गई थी। आरोप है कि संजू के भाई कपिल त्रिपाठी, पिता जयनारायण और अन्य परिजनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। कपिल ने बाहर से शूटर बुलाए थे। मामले में अब तक कपिल, दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी, प्रसुन गुप्ता सहित कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एजाज उर्फ सोनू अब भी फरार है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS